रायबरेली के अप्टा गांव में चंद दिनों (RLD leaders workers arrested) पहले हुये नरसंहार की जमीनी हकीकत को जानने के लिए राष्ट्रीय लोकदल का 8 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल गुरुवार को सुबह 10 बजे लखनऊ से रायबरेली के लिए जा रहा था। जिसे रास्ते में रायबरेली के बाद मुंशीगंज कस्बे में जिला प्रशासन तथा पुलिस बल ने रोका।
ABVP कार्यकर्ताओं ने बीएसए कार्यालय पर किया प्रदर्शन!
इनकी हुई गिरफ़्तारी
- सैकड़ों की तादात में इकटठा रालोद कार्यकर्ता तथा प्रतिनिधि मण्डल को नगर मजिस्ट्रेट व अपर पुलिस अधीक्षक ने काफी समझा बुझाकर वापस जाने को कहा किन्तु मान मनव्वल के बाद भी रालोद नेता घटना स्थल पर जाने को लेकर अडे़ रहे।
लखनऊ मेट्रो: लोहे का बोर्ड 12वीं के छात्रों के सिर पर गिरा एक की मौत!
- जिसे लेकर पुलिस प्रशासन व रालोद कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की व झड़प के बाद भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने रालोद प्रतिनिधि मण्डल जिसमें पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला, पूर्व मंत्री वंश नारायन पटेल, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे, प्रो0 यज्ञदत्त शुक्ल, चौ0 भूपाल सिंह, मनोज सिंह चैहान, संदीप उपाध्याय, महेश तिवारी, सत्यप्रकाश द्विवेदी, रज्जन अवस्थी सहित मध्य जोन के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह तथा रायबरेली जिलाध्यक्ष समरजीत सिंह व रालोद कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।
- गिरफ्तारी के बाद पुलिस गिरफ्तार नेताओं को भदोखर थाने ले गयी जहां पार्टी नेता व कार्यकर्ता घटना स्थल अथवा जेल जाने पर अड़े रहे।
सीबीआई ने की एलडीए वीसी से लंबी पूछताछ!
स्वामी के इस्तीफे की मांग
- राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा कि रायबरेली के अप्टा गांव में ऐसा कुछ जरूर घटा है जिसे रायबरेली जिला प्रशासन व उ0प्र0 की सरकार जनता से छिपाना चाह रही है।
- इसीलिए राजनैतिक दलों को वहां जाने से रोका जा रहा है।
- यह लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है और राष्ट्रीय लोकदल जनता के लोकतान्त्रिक अधिकारों के लिए लड़ेगा।
- उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने इस घटना को लेकर जो बयान दिया है तथा पीडि़तों पर जो आरोप लगाये हैं वह या तो लगाये आरोपों के साक्ष्य प्रस्तुत करें अथवा प्रदेश मंत्रिमण्डल से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें।
लखनऊ मेट्रो: लोहे का बोर्ड 12वीं के छात्रों के सिर पर गिरा एक की मौत!
50-50 लाख रुपये मुआवजे की मांग
- श्री दुबे ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल जहां भी अन्याय होता है अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहा है।
- हमारा नेतृत्व रायबरेली की घटना को लेकर चिंतित है और हम मांग करते हैं कि इस नृशंष हत्या काण्ड को दुर्घटना बताने वाले अधिकारियों के विरूद्व अपराधिक मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाय तथा मामले की सी0बी0आई0 जांच करायी जाय।
- रायबरेली जिला प्रशासन तथा पुलिस स्वामी प्रसाद मौर्या के दबाव में काम कर रही है।
- जिसके कारण स्थानीय जिला प्रशासन से न्याय सम्भव नहीं है।
- हम मारे गये लोगों के परिजनों को 50-50 लाख रूपया मुआवजा दिये जाने की मांग करते हैं।
महिला सिपाही से छेड़छाड़ के आरोप में छात्र गिरफ्तार!
लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
- प्रतिनिधि मण्डल के रोके जाने पर पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ल ने कहा कि उ0प्र0 में कानून व्यवस्था ध्वस्त है।
- जनता के अधिकारों का हनन हो रहा है।
- जिले में तैनात अधिकारी घटनाओं को छुपाने में लगे है और इस बड़ी वीभत्स घटना को सामान्य घटना के तौर पर निपटाने पर अमादा हैं।
युवतियों को अश्लील वीडियो भेजने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे!
- श्री शुक्ल ने कहा कि प्रतिनिधि मण्डल अन्य माध्यमों से घटना से जुड़ी वास्तविक जानकारी इकटठा कर पार्टी नेतृत्व को सौंपेगा।
- राष्ट्रीय लोकदल इस घटना के प्रति लापरवाह रहे अधिकारियों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही कराने को लेकर संघर्ष करेंगा।
- जिससे (RLD leaders workers arrested) भविष्य में लोक सेवकों का आचरण जनता के प्रति जवाबदेह रहे।
बाढ़ को लेकर रालोद ने भाजपा पर साधा निशाना!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#activist arrested
#ae Bareli
#Five murders
#killing of Brahmins
#leader
#massacre
#National Lok Dal
#riot
#RLD
#RLD leaders and workers arrested in Raebareli
#ruckus
#UP Police
#कार्यकर्ता गिरफ्तार
#नरसंहार
#नेता
#पांच हत्या
#बवाल
#ब्राम्हणों की हत्या
#यूपी पुलिस
#रायबरेली
#रालोद
#राष्ट्रीय लोक दल
#हंगामा
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.