रायबरेली में 5 लोगों की हत्या (raebareli murder) के विरोध में आज सैकड़ों ब्राह्मण प्रदर्शन कर रहे हैं. हजरतगंज में गांधी प्रतिमा के सामने आज रायबरेली में ब्राह्मणों की हत्या के बाद प्रदर्शन कर रहे हैं. मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा. प्रदर्शन करने वालों अपनी गिरफ़्तारी दी. इनकी मांग है कि स्वामी प्रसाद मौर्या ब्राह्मणों का जानबूझकर अपमान कर रहे हैं. इनको बर्खास्त करने की मांग करते हुए ब्राह्मण संघ ने योगी सरकार को चेतावनी भी दी है. अगर एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं हुई तो ये प्रदर्शन आंदोलन के रूप में बदल जायेगा.
सड़क पर लेट गए प्रदर्शनकारी:
- वहीँ प्रदर्शन कर रहे ब्राह्मण संघ के सदस्य सडकों लेट गए.
- विधान सभा का घेराव करने जा रही भीड़ को जीपीओ के सामने पुलिस ने रोक लिया है.
- रायबरेली के ऊंचाहार में पिछले दिनों 5 ब्राम्हणो की हुई नृशंस हत्या के विरोध में गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन जारी है.
- वहीँ मौके पर भारी पुलिस फोर्स भी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मौजूद है.
- ब्राह्मण संघ की मांग है कि स्वामी प्रसाद को हटाया जाये.
- उन्होंने कहा कि अगले 8 दिनों में अगर कार्रवाई नहीं की गई तो ये आंदोलन प्रदेश स्तर पर किया जायेगा.
- प्रदर्शन करने वाले पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी करते हुए देखे गए.
#लखनऊ : विधानसभा के बाहर प्रदर्शनकारियों ने फूंका मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या का पुतला! @CMOfficeUP @myogiadityanath pic.twitter.com/nPqjjKTbMa
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 9, 2017
ब्राह्मण समाज की प्रमुख मांग:
- पांचों पीड़ित परिवार के दो सदस्यों को सरकारी नौकरी दी जाये.
- पांचों परिवारों को 50,50 लाख की आर्थिक सहायता दी जाये.
- इस जघन्य हत्याकांड की सीबीआई जांच की जाये.
- फ़ास्ट ट्रैक अदालत का गठन कर अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए.
- इसके अलावा मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या से इस्तीफा लिया जाये.
- इनका कहना है कि ब्राह्मण सुरक्षित नहीं है, रोज ब्राहम्णो की हत्याएं हो रही हैं.
रायबरेली मर्डर: ब्राह्मण समाज सीएम के सामने रखेगा 5 मांगें!
[ultimate_gallery id=”88547″]
रायबरेली (Raebareli murder) जिले में जमीन पर कब्जे के विवाद में तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. वहीँ 2 लोगों को जिन्दा जला दिया गया था. लेकिन इस हत्याकांड के कई दिनों बाद योगी सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद ने जो कुछ कहा है वो हैरान करने वाला है. स्वामी प्रसाद के इस बयान के कारण योगी सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. वहीँ स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान के बाद ब्राह्मण संघ ने इस्तीफे की मांग की है.
रायबरेली मर्डर: स्वामी प्रसाद मौर्या पर लगे गंभीर आरोप!
स्वामी प्रसाद ने हत्याकांड को ठहराया सही:
- स्वामी प्रसाद मौर्या ने कुशीनगर में रायबरेली नरसंहार पर बयान दिया था.
- उन्होंने कहा कि जो मारे गए वो किराये के गुंडे थे.
- उनपर अलग-अलग थानों में केस दर्ज हैं.
- ग्रामीणों ने जिनकों पीट-पीटकर या जलाकर मार डाला, वो गुंडे थे.
- सभी के सभी किराये के गुंडे थे जो प्रतापगढ़ और फतेहपुर से आये थे.
- मौर्या ने इनको गंभीर अपराधों में वांछित बताया.
- उन्होंने कहा कि मारे गए गुंडों को शहीद बताया जा रहा है.
- इसको लेकर सपा और कांग्रेस राजनीति कर रही है.
- उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों की हत्या नहीं हुई अपराधियों की हत्या हुई.
रायबरेली मर्डर: ब्राह्मण समाज ने मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान की निंदा करते हुए की इस्तीफे की मांग! @myogiadityanath @CMOfficeUP pic.twitter.com/N56FzTHbht
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 9, 2017
CM ने जताया था दुःख:
- रायबरेली (Raebareli murder) जिले में जमीन पर कब्जे के विवाद में तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी.
- जबकि दो अन्य को कथित रूप से जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया गया.
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुःख जताया था.
- वहीँ सीएम ने पुलिस को निर्देश दिया है कि इस सन्दर्भ में कड़ी कार्रवाई की जाये.
- सीएम योगी ने मृतकों को 5-5 लाख की आर्थिक मदद देने की घोषणा भी की थी.
रायबरेली मर्डर: मृतकों के परिजनों को सरकार ने दिए 5-5 लाख!