जिस अपराध को समाप्त करने की बात सूबे की योगी सरकार कर रही है, उसी कानून-व्यवस्था को लेकर बीजेपी नेता लगातार चिंता जाहिर करती रहे हैं. पुलिस की लापरवाही के कारण छेड़छाड़ की घटनाएँ रुक नहीं रही है. एंटी रोमियो दल निष्क्रिय दिखाई दे रहा है. महिलाओं की सुरक्षा के नाम पर इस दल का गठन किया गया लेकिन अब ये महज कागजों में चलता है.
बीजेपी नेताओं ने जताई थी जिले की कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता:
वहीं जिले के ही विनोद शंकर दुबे जो कि बीजेपी जिला अध्यक्ष हैं, उन्होंने भी जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे. बलिया के बैरिया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने भी कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से की थी. उन्होंने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष से इसकी शिकायत की थी.
एसपी सुजाता सिंह को नहीं है फुर्सत:
- एसपी सुजाता सिंह की कार्यशैली सवालों के घेरे में है.
- पुलिस की बड़ी लापरवाही के बाद संवेदनहीनता भी दिखाई दी है.
- एसपी सुजाता सिंह अभी तक पीड़ित के घर जाने का वक्त नहीं निकाल पायी हैं.
- अब पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपाने में जुटी है.
- लेकिन शुरुआती शिकायत पर पुलिस अगर एक्शन लेती तो आज रागिनी कम से कम अपने स्कूल पहुँच गई होती.
आरोपी का परिवार अभी फरार:
- देर रात पुलिस ने आखिरकार मुख्य आरोपी आदित्य तिवारी उर्फ़ प्रिंस को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ली.
- मुख्य आरोपी प्रिन्स तिवारी का साथी राजू भी गिरफ्तार हुआ है.
- आरोपी के पिता कृपाशंकर तिवारी प्रधान हैं.
- प्रधान पुत्र होने के दंभ में आदित्य अक्सर स्कूल आने-जाने वाली लड़कियों पर फब्तियां कसता था.
- वहीँ मृतका रागिनी के परिवार का कहना है कि आदित्य उनकी बेटी को पिछले कई दिनों से तंग कर रहा था.
- आरोपी आदित्य लगातार रागिनी पर बात करने का दबाव बनाता था.
- वहीँ परिजनों ने ये भी बताया कि हत्या करने के बाद उनके घर आकर पुलिस के पास न जाने की धमकी भी दी थी.
- पूरे मामले में बलिया पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.
- जिले की कप्तान सुजाता सिंह और उनकी टीम की लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली.
- एंटी रोमियो दल इन्हीं घटनाओं को रोकने के लिए बनाया गया लेकिन इनकी नाकामी की पोल भी अब खुल चुकी है.
स्कूल जाते वक्त किया हमला –
- यूपी के बलिया जनपद के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के शंकरपुर काली मंदिर इलाके का मामला है.
- जहाँ सुबह स्कूल जा रही एक छात्रा की बाइक सवार बदमाशों ने चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी.
- हैवानियत से भरे इस अपराध को सरेराह अंजाम देने के बाद हमलावर सीना ताने फरार हो गए.
- मृतक छात्रा का नाम रागिनी दूबे (17) बताया जा रहा है.
- रागनी दुबे (17) बजहां गांव निवासी विजेंद्र दूबे की पुत्री थी.
- जो की सलेमपुर के एक प्राइवेट स्कूल में 12वीं की छात्रा थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें