चर्चित रागिनी हत्या कांड में रागनी के परिवार को ग्राम प्रधान के परिवार के तरफ से मिल रही धमकी से पूरा परिवार सहमा हुआ है. देर रात्रि रागनी के घर जाकर गाँव के ही दबंग युवक ने बवाल किया. जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.
वहीँ माता-पिता का कहना है कि न्याय नहीं मिलेगा तो पूरे परिवार के साथ मुख्यमंत्री के आवास के सामने आत्मदाह कर लेंगे. रागिनी के माता व पिता रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में लखनऊ जाने के लिये खड़े थे.
https://youtu.be/nXnvaPIEfmE
परिजनों ने सुनाई अपनी दुःख भरी कहानी:
- रागिनी के माता-पिता का आरोप है की जिला प्रशासन मा में लीपा-पोती कर रहा है.
- उन्होंने कहा की न्याय नहीं मिलेगा तो पूरे परिवार के साथ मुख्यमंत्री के आवास के सामने आत्मदाह कर लेंगे.
- बलिया के चर्चित रागिनी हत्याकांड में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरण करने आये मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने खुले मंच से कहां था कि हत्यारों को छोड़ा नहीं जायेगा और दोषियों पर रासुका लगना चाहिए.
- लेकिन अभी तक 60 दिन बीत जाने के बाद भी चार्जशीट नहीं दाखिल हुई.
- इस पूरे घटनाक्रम से पीड़िता का परिवार बेहद दुःख में है और लगातार मिल रही धमकियों के कारण संगीनों के साए में उनकी जिंदगी कट रही है.
- रागिनी दूबे हत्याकांड के बाद जिले की पुलिस पर लगातार मामले में लीपापोती करने के आरोप लगते रहे हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें