गोरखपुर में 22 जुलाई को होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने आज यहां प्रदेश की सपा सरकार के साथ ही कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। भाजपा अध्यक्ष केशव मौर्या को 2017 में उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनने का पूरा भरोसा है।
- इस दौरान केशव मौर्या ने कहा कि 22 जुलाई को गोरखपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा खाद कारखाने और एम्स के शिलान्यास के बाद पूर्वांचल की तरक्की की राह खुल जाएगी।
- पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल पर भूमि पूजन करने के लिए गोरखपुर आये भाजपा अध्यक्ष केशव मौर्या ने कहा कि पीएम जिस कारखाने का शिलान्यास करेंगे, वह सिर्फ सांसद योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से संभव हुआ है।
- गोरखपुर में भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यूपी में राज बब्बर को कांग्रेस की तरफ से आगे करने से कोई फर्क नहीं पड़ता।
- उन्होने कहा कि अगर यहां पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी या फिर उनकी बहन प्रियंका को भी प्रदेश की कमान दे दी जाए तो भी पार्टी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
- केशव मौर्या ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दिया है, और देश इसी दिशा में आगे बढ़ रहा है।
- उन्होने कहा कि अब हमने सपा-बसपा मुक्त उत्तर प्रदेश का नारा दिया है, जिसके बाद से ही दोनों दलों में भगदड़ मची हुई है।
- भाजपा अध्यक्ष ने प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि यूपी की अखिलेश सरकार अब तक की सबसे विफलतम सरकार है। अखिलेश यादव ने जनता से वादों के अलावा कोई काम नहीं किया है।
- उन्होने कहा कि प्रदेश में पिता पुत्र और चाचा भतीजे की सरकार चल रही है। इन लोगों ने अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दिया है।
- उन्होंने कहा कि प्रदेश में समाजवादी नेता और कार्यकर्ता को छोड़कर बाकी सभी लोग दहशत के महौल में जी रहें हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें