देवरिया से दिल्ली तक किसान यात्रा पर निकले कांग्रेस उपाध्याक्ष राहुल गांधी की पहले चरण की यात्रा शुक्रवार को लखनऊ में खत्म हो चुकी है। 6 सितंबर से शुरू हुई राहुल की पहले चरण की यात्रा 18 दिन बाद लखनऊ में खत्म हुई। इस किसान महायात्रा में राहुल ने तय दूरी से भी अधिक यात्रा की। इस दौरान उन्होंने 17 खाट सभा और 12 रोड शो कई छोटी सभाओं को संबोधित किया। राहुल ने अमूमन अपनी हर एक सभा में किसानों का कर्ज माफ करने की बात दोहरायी।
- इस सभाओं में राहुल यूपी की अखिलेश सरकार से ज्यादा केन्द्र की मोदी सरकार पर हमलावार रहें।
- राजधानी लखनऊ के चौक इलाके में राहुल लोगों को संबोधित किया।
- यहां उन्होंने कहा कि यूपी में कांग्रेस की सरकार बनीं तो 10 दिनों में किसानों का कर्जा माफ करेंगे।
- उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने किसानों का 70 हजार करोड़ रूपये कर्ज माफ किया है।
- वहीं पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने किसानों का कर्जा माफ नहीं किया।
- राहुल ने कहा कि मोदी जी ने पिछले तीन सालों में ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे किसान को फायदा मिलें।
- वहीं, एक बार फिर भाजपा के पैतृक संगठन पर हमला करते हुए कहा कि, ‘आरएसएस हम सब भारतीयों को लड़ाकर अलग करना चाहता है।’
- राहुल ने कहा कि आरएसएस हम लोगों को हिंदू-मुस्लिम के नाम पर अलग करना चाहता है।
राहुल गांधी ने पूछी सीएम अखिलेश यादव की हैसियत!
संतुलन साधने की कोशिशः
- यात्रा के 18वें दिन राहुल लखनऊ में रकाबगंज स्थित गुरुद्वारा पर पहुंचे।
- यहां पर मौजूद सैकड़ों सिख कार्यकर्ताओं ने राहुल का स्वागत किया।
- इसके बाद राहुल हजरतगंज स्थित कैथेड्रल चर्च भी पहुंचे।
- यहां से वे रैदास मंदिर भी गए और माथा टेका।
- इसके बाद राहुल ने नदवा कॉलेज जाकर बड़ी संख्या में मुस्लिम छात्रों से मुलाकात की।
- इस दौरान राहुल के साथ प्रदेश अधय्क्ष राज बब्बर और सीएम उम्मीदवार शीला दीक्षित भी मौजूद रहीं।
निगोहां में बोले राहुल, प्रधानमंत्री की बातों में वजन होना चाहिए!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें