सहारनपुर हिंसा पर राजनीति शुरू हो गई है. बसपा सुप्रीमो मायावती के दौरे के बाद अब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को सहारनपुर के दौरे पर निकल पड़े हैं. यूपी पुलिस ने राहुल गांधी को दौरे की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. एडीजी (कानून व व्यवस्था) आदित्य मिश्र ने बताया कि जिले में तनाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
सहारनपुर हिंसा: राहुल गांधी के दौरे पर यूपी पुलिस ने लगाई रोक!
गौरतलब है कि बसपा सुप्रीमो मायावती के सहारनपुर दौरे के बाद हिंसा फिर भड़क उठी थी और दो लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद अब प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए ये फैसला लिया है. हालाँकि बावजूद पुलिस के निर्देशों के, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर और प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद सहारनपुर के लिए रवाना हो चुके हैं. सड़क मार्ग से राहुल गाँधी सहारनपुर जा रहे हैं. हेलिकॉप्टर से जाने की अनुमति प्रशासन ने नहीं दी है. वहीँ पुलिस ने गाजियाबाद में बेरिकेटिंग कर दी है.
#गाजियाबाद – यूपी गेट बॉर्डर पर @ghaziabadpolice ने बैरीकेटिंग की। pic.twitter.com/NYN2zIWunc
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 27, 2017
राहुल के दौरे पर रोक से बौखलाई कांग्रेस
- राहुल गांधी के सहारनपुर दौरे पर यूपी पुलिस ने रोक लगा दी है.
- इस बात को लेकर कांग्रेसियों में गुस्सा है.
- कांग्रेस के एससी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के. राजू ने इस प्रकरण पर बयान दिया.
- राजू ने कहा है कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और हमें जाने तक नहीं दिया जा रहा.
- योगी सरकार अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है.
- राहुल सिर्फ पीडि़त दलित परिवार से मिलकर बात करना चाहते हैं.