उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में रविवार 24 सितम्बर को एक प्रेमी और प्रेमिका का धर्म परिवर्तन करने को लेकर शुरू हुए विवाद के दौरान पुलिस द्वारा विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज का मामला सामने आया था. इस मामले को लेकर हापुड़ लोकसभा के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल , सदर विधायक विजय पाल और गढ़ विधायक कमल मालिक सोमवार 25 सितम्बर को धरने पर बैठे है. इस दौरान बीजेपी सांसद ने प्रेमी जोड़े पर एक विवादित बयान भी दे डाला.
बीजेपी सांसद ने दिया ये विवादित बयान-
- मेरठ-हापुड़ लोकसभा के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल , सदर विधायक विजय पाल और गढ़ विधायक कमल मालिक आज धरने पर बैठे हैं.
- बता दें कि ये धरना विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं पर किये गए लाठीचार्ज को लेकर किया जा रहा है.
- दरअसल एक प्रेमी और प्रेमिका का धर्म परिवर्तन कराने के मामले को लेकर विवाद शुरू हुए थी.
- जिसमें लड़की के परिजन मौके पर पहुँच कर हंगामा कर रहे थे.
ये भी पढ़ें : नोडल अधिकारी के दौरे के बाद भिड़े CMO और डॉक्टर
- इस दौरान सूचना मिलने पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे.
- इस दौरान विवाद ज्यादा बढ़ने पर पुलिस ने इन कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज कर दिया था.
- इसी मामले को लेकर आज बीजेपी सांसदों धरने पर बैठे हैं.
- इस दौरान ने एक विवादित बयान भी दे डाला.
- बता दें की बीजेपी सांसद ने प्रेमी जोड़े की तुलना आतंकवादियों से कर डाली.
- बीजेपी सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने अपने बयान में कहा कि पहले भी यहां पर आतंकवादी पकड़े जा चुके है .
- उन्होंने आगे कहा कि पुलिस को इनको भी गिरफ्तार करना चाहिए.
ये भी पढ़ें : BHU छात्राओं पर लाठी चार्ज की घटना बेहद गंभीर: राम नाईक
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....