यूपी में समाजवादी पार्टी के राजपरिवार में घमासान मचा हुआ है, तो वहीं बीजेपी की केंद्र सरकार के कई मंत्री ताबड़तोड़ परियोजनाओं का शिलान्यास कर वोटरों की अपनी ओर लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर लखनऊ में हैं। दोनों ने लखनऊ को ‘आउटर रिंग रोड’ की सौगात देते हुए इसका शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में यूपी सरकार के मुख्य सचिव राहुल भटनागर भी मौजूद रहें।
- परिवहन मंत्री नितिन गडकरी यूपी में एक बाद एक तूफानी दौरा कर रहे हैं।
- हर हफ्ते नितिन गडकरी यूपी के अलग-अलग रीजन जा कर नेशनल हाईवे से जुड़ी कई परियोजनओं की नीव रख रहें हैं।
- सूत्रों के अनुसार, सड़क एवं परिवहन मंत्रालय पूरे यूपी में 25000 हज़ार करोड़ की परियोजनाएं शुरू करेगा।
- गड़करी ने 12 अगस्त को वाराणसी में 2500 करोड़ लागत की परियोजनाओं की शुरुआत की।
- इसके बाद 7 सितंबर को गोरखपुर, लालगंज, बलिया में भी 2500 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारम्भ किया।
- शुक्रवार को 5214 करोड़ की लागत वाले लखनऊ आउटर रिंग रोड की नींव गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मिलकर रखी गई।
- इस कार्यक्रम में गृह मंत्री राजनाथ सिंह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
- वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
राजनाथ ने प्रधानमंत्री को कश्मीर के मौजूदा माहौल की रिपोर्ट सौपी!
हर सम्भव सहायता करेगी प्रदेश सरकारः
- कार्यक्रम में मौजूद यूपी सरकार के मुख्य सचिव ने कहा इस बड़ी परियोजना के लिए प्रदेश सरकार आभारी है।
- मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने कहा कि कई सालों से आउटर रिंग रोड बनाने के लिए प्रयास चल रहें थे।
- साथ ही राहलु भटनागर ने केन्द्रीय मंत्री को भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार हर सम्भव सहायता करने को तैयार है।
- इसके तहत प्रत्येक जिला मुख्यालय प्रदेश मुख्यालय से जुड़ेंगे।
- उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारें सड़कों के लिए काम कर रहीं हैं।
- उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही ये प्रोजेक्ट पूरा किया जा सकेगा।
कश्मीरी युवाओं के हाथ में पेन और कम्प्यूटर हो, बारूद नहीं- राजनाथ
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें