उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष रामगोविंद चौधरी(ramgovind chaudhary) ने शनिवार 10 जून को राज्य की योगी सरकार पर हमला बोला। नेता विपक्ष रामगोविंद चौधरी ने योगी सरकार में लचर कानून-व्यवस्था को लेकर अपना हमला बोला।
कानून-व्यवस्था के मामले में बात और बिगड़ गयी है(ramgovind chaudhary):
- उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के नेता रामगोविंद चौधरी(ramgovind chaudhary) ने शनिवार को राज्य सरकार पर हमला बोला है।
- जिसमें उन्होंने राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को अपना आधार बनाया।
- उन्होंने कहा कि, सरकार ने जो भी विधानसभा में कहा था, उसके कुछ भी असर नहीं हुआ है।
- नेता विपक्ष ने आगे जोड़ा कि, कानून-व्यवस्था के मामले में बात और बिगड़ गयी है।
वक़्त विकास के लिए दिया जाता है कानून-व्यवस्था सुधारने को नहीं(ramgovind chaudhary):
- सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने कानून-व्यवस्था पर राज्य सरकार को घेरा।
- उन्होंने कहा कि, सरकार कह रही है कि, अभी वक़्त चाहिए।
- इसी में उन्होंने आगे जोड़ा कि, विकास में वक़्त दिया जाता है, कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर नहीं।
- उन्होंने आगे कहा कि, यूपी में चोरी, छिनैती, बलात्कार की घटनाएँ बढ़ी हैं।
- साथ ही उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश में अपराध 25 गुना बढ़ गया है।
ये भी पढ़ें: गलत बेल देने वाले जज को SC कोलेजियम ने की HC का जज बनाने की सिफारिश!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Ramgovind chaudhary
#ramgovind chaudhary attacks on yogi government over law and order
#ramgovind chaudhary attacks yogi government
#Samajwadi Party Leader
#samajwadi party leader ramgovind chaudhary
#samajwadi party leader ramgovind chaudhary attacks on yogi government over law and order
#उत्तर प्रदेश
#योगी सरकार
#रामगोविंद चौधरी
#विधानसभा में नेता विपक्ष
#समाजवादी पार्टी
#समाजवादी पार्टी के नेता
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार