भारत के नए महामहिम के लिए पूरे देश में चुनाव बीते 17 जुलाई को संपन्न हुआ था, जिसके बाद गुरुवार 20 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव में हुए मतदानों की गिनती की गयी थी. मतदानों की गिनती पूरी होने के बाद ही चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव में राम नाथ कोविंद की जीत की घोषणा कर दी. जिसके तहत राम नाथ कोविंद 25 जुलाई को राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करेंगे. इस दौरान देश के चौदहवें राष्ट्रपति बनने जा रहे रामनाथ कोविन्द का परिवार देर रात कानपुर से श्रमशक्ति एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना हुआ.

ये भी पढ़ें :रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति चुने जाने पर सीएम योगी ने दी बधाई!

बड़े भाई हमेशा कहते थे कि रामनाथ एकदिन देश के लिए कुछ करेगा-

  • देश के चौदहवें राष्ट्रपति के रूप में रामनाथ कोविन्द आगामी 25 तारीख को शपथ लेने जा रहे है.
  • शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए उनका परिवार देर रात कानपुर से श्रमशक्ति एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना हुआ.
  • शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने महामहिम राष्ट्रपति के छोटे भाई प्यारेलाल , बड़ी भाभी विद्यावती जी ,भतीजे दीपक कोविन्द ,भतीजी हेमलता कोविन्द के अलावा भांजे भांजिया दिल्ली गए.

ये भी पढ़ें: इस्तीफे के बाद मायावती का ‘मास्टर प्लान- 2019’!

  • कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पर पहुंचे महामहिम राष्ट्रपति के परिवार से जब बात की तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा.
  • दिल्ली रवाना होते समय पूरा परिवार ख़ुशी से सराबोर दिखा.
  • महामहिम के माता-पिता का बचपन में ही देहांत हो जाने के कारण बड़ी भाभी ने ही उनकी परवरिश की थी.

ये भी पढ़ें :वीडियो: यहाँ मरीजों की जीवनरक्षक दवाओं से खेल रहे बंदर !

  • महामहिम की बड़ी भाभी उन्हें लल्ला कह कर सम्बोधित करती है.
  • आज भी जब उनसे बात हुई तो उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति को लल्ला कह कर ही सम्बोधित किया.
  • फिलहाल पूरा परिवार ख़ुशी से भरपूर होकर राष्ट्रपति की शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनने के लिए गए है .
  • परिजनों का कहना है कि रामनाथ कोविन्द के राष्ट्रपति बन जाने पर पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है.

ये भी पढ़ें: नाबार्ड ने किया आईसीएफए कार्य समूह का उद्घाटन!

  • रामनाथ कोविन्द की भतीजी हेमलता एक सरकारी शिक्षिका है.
  • उन्होंने बताया कि उनके पिता यानी रामनाथ जी के बड़े भाई हमेशा कहते थे कि रामनाथ एकदिन देश के लिए कुछ करेगा.
  • हेमलता ने कहाकि एक संयोग और है आर शब्द उनके लिए बहुत लकी साबित हुआ है.

ये भी पढ़ें :निर्माणाधीन बिल्डिंग में चौकीदार की फावड़े से काटकर हत्या!

  • महामहिम राष्ट्रपति का नाम आर शब्द से शुरू होता है.
  • वह दो बार राज्य सभा गए ये भी आर से शुरू है.
  • फिर बिहार के राज्य पाल बने और अब देश के राष्ट्रपति बने इन सभी पदों की शुरुआत आर से ही है.

ये भी पढ़ें :BJP के ‘राम’ के अभिषेक में शामिल होंगे योगी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें