देश के अगले राष्ट्रपति का चुनाव होने जा रहा है. आज NDA ने अपने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है. बिहार के वर्त्तमान राज्यपाल रामनाथ कोविंद NDA के उम्मीदवार होंगे. रामनाथ कोविंद अगर राष्ट्रपति बनते हैं तो यूपी में जन्म लेने वाले देश के दूसरे राष्ट्रपति होंगे.
इसके पहले मोहम्मद हिदायतुल्ला सही मायने में देश के पहले कार्यवाहक राष्ट्रपति थे जिनका जन्म यूपी में हुआ था. मोहम्मद हिदायतुल्ला का जन्म 17 दिसम्बर 1905 को लखनऊ में हुआ था. इनका कार्यकाल 20 जुलाई 1969 से 24 अगस्त 1969 तक था.
कौन हैं रामनाथ कोविंद:
- रामनाथ कोविन्द का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले( अभी कानपुर देहात) के तहसील डेरापुर के एक छोटे से गांव परौंख में हुआ था.
- 1 अक्टूबर 1945 को रामनाथ कोविंद का जन्म हुआ था.
- कोविन्द का सम्बन्ध कोरी या कोली जाति से है जो उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति के अंतर्गत आती है.
- इनकी प्रारंभिक शिक्षा संदलपुर ब्लॉक के गांव खानपुर में हुई.
- वकालत की उपाधि लेने के बाद कोविंद ने दिल्ली उच्च न्यायालय में वकालत प्रारम्भ की.
- 1977 में तत्कालीन पीएम मोरारजी देसाई के निजी सचिव भी रहे.
- वह 1977 से 1979 तक दिल्ली हाईकोर्ट में केंद्र के वकील रहे.
- कोविंद वर्ष 1986 में दलित वर्ग के कानूनी सहायता ब्यूरो के महामंत्री भी रहे.
- 1990-91 में भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में आये.
2 बार रह चुके हैं राजयसभा के सदस्य:
- पहली बार इन्होने घाटमपुर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में रखा कदम
- वर्ष 1994 में उत्तरप्रदेश से राज्यसभा के निर्वाचित हुए.
- वर्ष 2000 में पुनः उत्तरप्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए.
- इस प्रकार कोविन्द लगातार 12 वर्ष तक राज्य सभा के सदस्य रहे.
- 2007 में भोगनीपुर सीट से चुनाव हार गए.
- वह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी रहे.
- सिविल सर्विसेज की परीक्षा भी पास कर चुके हैं.
- वह भाजपा दलित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अखिल भारतीय कोली समाज अध्यक्ष भी रहे.
- रामनाथ कोविंद 8 अगस्त 2015 से बिहार के राज्यपाल के रूप में कार्यरत हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.