कभी पढ़ाई की टेंशन, कहीं परीक्षा में फेल होने का डर, कहीं अध्यापक की डांट तो कहीं उपस्थित कम होने से नाबालिग बच्चे परेशान तो हो जाते हैं।
- लेकिन उनकी इस परेशानी के बीच यमराज बनकर आ जाते हैं घर में रखे लाइसेंसी असलहे।
- ये नाबालिग बिना सोचे समझे मौका पाते ही अपनी जान दे देते हैं।
- ऐसा ही एक मामला फिर कैसरबाग इलाके में सामने आया है।
- यहां भी 11वीं के छात्र ने खुद को गोली मार कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
यह है घटनाक्रम
- कैसरबाग के बीएन रोड निवासी पतंग दुकानदार अमित नाथ वर्मा के इकलौते बेटे कुशाग्र (17) ने सोमवार शाम मामा की लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
- इसका कारण यह था कि उसकी उपस्तिथि कम होने की वजह से चारबाग स्थित बाल विद्या मंदिर स्कूल ने परीक्षा से बाहर करने का नोटिस भेजा था, इससे वह काफी परेशान था।
- पिता अमित के अनुसार कुशाग्र 11वीं का छात्र था।
- सोमवार शाम वह पत्नी अल्का के साथ अमीनाबाद मंदिर दर्शन करने गए थे।
- लौटकर आए तो घर में कुशाग्र के कमरे का दरवाजा बंद था।
- घरवालों ने दरवाजा खुलवाया तो आवाज नहीं आयी।
- परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ाकर देखा तो कुशाग्र बेड पर खून से लथपथ पड़ा था।
- उसके बगल में 306 बोर की रायफल पड़ी थी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आलोक सिन्हा की रायफल कब्जे में ले ली है।
- थाना प्रभारी कैसरबाग ने बताया कि आचार संहिता के बावजूद रायफल जमा नहीं कराई गई इससे हादसा हो गया।
- रायफल को जब्त कर लाइसेंस रद करने के लिए रिपोर्ट भेज दी गई है।
इससे पहले भी हो चुके कई हादसे
- 03 दिसंबर 2016 को मड़ियांव इलाके में कैथेड्रिल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के फादर की प्रताड़ना से तंग आकर 12वीं के छात्र ललित यादव (18) ने पुलिस में कार्यरत अपने पिता अमर नाथ यादव की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
- 10 दिसंबर 2016 को यूपी पुलिस में कार्यरत आशुतोष तिवारी की बेटी नेहा तिवारी (16) ने सरकारी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। वह केंद्रीय विद्यालय में 11वीं की छात्रा थी। परीक्षा में कम नंबर पाने की वजह से उसने खुदकुशी कर ली।
- 11 जनवरी 2017 को हुसैनगंज इलाके में आकाशवाणी के संपादक ओम प्रकाश साहू के बेटे शिव्यांश साहू (15) ने पिता की लाइसेंसी सिंगल बैरल बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह सीएमएस स्कूल में हाई स्कूल का छात्र था। वह फिजिक्स के प्रेक्टिकल में कम नम्बर मिलने की बजह से आहत था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#11th student shot himself
#11वीं के छात्र ने खुद को गोली मारी
#Lalit Yadav (18)
#licensed weapons
#Neha Tiwari (16)
#penetrating (17)
#present
#Shivyansh Sahu (15)
#student shot himself in kaisarbagh
#student shot himself in lucknow
#studied tension
#Studies
#test failed
#the self-destruction of licensed rifle
#the teacher's scolding
#अध्यापक की डांट
#उपस्थित
#कुशाग्र (17) ने की ख़ुदकुशी
#नेहा तिवारी (16)
#पढ़ाई
#पढ़ाई की टेंशन
#परीक्षा में फेल
#ललित यादव (18)
#लाइसेंसी रायफल
#लाइसेंसी शस्त्र
#शिव्यांश साहू (15)
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.