आगामी 26 जनवरी 2017 को 68वें गणतंत्र दिवस के मौके पर निकालने वाली परेड में विधान सभा के समक्ष होने वाला कार्यक्रम सबसे महत्वपूर्ण होता है। जिसमें राज्यपाल एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहते हैं। गणतंत्र दिवस पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के लिए सभी समन्वयक को जिम्मेदारी, दृढ़तापूर्वक एवं क्षमतानुसार पूरी करने के निर्देश दिये गए हैं। गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। बैठक में कहा गया है कि जिन विभाग के अधिकारियों की डयूटी लगायी गई है वह अपने उच्च अधिकारियों के संज्ञान मे लाये तथा परेड के प्रारम्भ होने के स्थान से लेकर अन्तिम समाप्ति स्थान पर की जाने वाली तैयारियों के लिए आपस मे समन्वय करते हुए समय से पूरी करना सुनिश्चित करें।
समय से कर लिया जाये टुकड़ियों और दलों का चयन
- अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी वीरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि परेड में भाग लेने वाली टुकड़ियों एवं दलों का चयन विगत वर्षाे की भांति समयानुसार कर लिया जाये।
- उन्होंने कहा कि परेड में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों के कार्यक्रमों एवं दलों के भाग लेने के लिए संबन्धित सभी विभाग के समन्वयक 10 जनवरी तक अपनी-अपनी कार्ययोजना तैयार कर राइटअप के साथ कलेक्ट्रेट मुंसरिम को उपलब्ध कराया जायें।
- उन्होंने बताया कि परेड का संयुक्त पूर्वाभ्यास 13 जनवरी से 21 जनवरी 2017 तक गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी रिर्जव पुलिस लाइन में किया जायेगा।
- 22 जनवरी को मार्ग पर प्रथम पूर्वाभ्यास व 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल प्रात: 9:30 बजे से की जायेगी।
इस रास्ते से निकलेगी परेड
- परेड में निकलने वाली झांकियों का निर्माण बाल विद्या मन्दिर निकट रवीन्द्रालय के सामने होगा।
- परेड मय झांकियॉं बाल विद्या मन्दिर से शुरू होकर चारबाग पुल ओवर ब्रिज के पास से दाहिनें मोहन होटल के सामने से लाटूश रोड बांस मण्डी चौराहा से दाहिने होते हुए गुरूगोविन्द सिंह मार्ग लालकुंआ चौराहा,
- महाराणा प्रताप चौराहा से विधान सभा रोड बार्लिग्टन चौराहा होते हुए बापू भवन चौराहा,
- विधान भवन के सामने से होते हुए हजरतगंज चौराहा से बायें होते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक जाकर पूर्व की भांति समाप्त होगी।
- विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा गया है कि परेड मार्ग में यदि कहीं विद्युत के तार ढीले लटकते हो तो उन्हें सही करायें।
- लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि निर्धारित परेड मार्ग में यदि कहीं सड़क मरम्मत करने योग्य हो तो उसे करा लिया जाये।
- परेड मार्ग की सफाई नगर निगम द्वारा समयानुसार करायी जाये।