उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम योगी बार-बार अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं. फिर भी अपराध पर काबू पाने में यूपी पुलिस कामयाब नही हो रही है. सहारनपुर में हिंसा के अलावा आगरा में भी हिंसक वारदात हो चुकी है. हाल ही में सीतापुर में ट्रिपल मर्डर कर बदमाश भागने में कामयाब रहे.
कानून व्यवस्था पर बात करते हुए मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने दिल्ली में आज बयान दिया है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार प्रदेश में शांति बहाली के लिए प्रतिबद्ध है.
फ़्रांस के राजदूत एलेग्जेंडर जीग्लर से आज CM योगी करेंगे मुलाक़ात!
पूर्व सरकार ने जंगलराज स्थापित किया था:
- मंत्री रीता बहुगुणा ने पूर्ववर्ती सरकार पर हमला बोला.
- उन्होने कहा कि सपा सरकार में अराजकता थी.
- जंगलराज स्थापित कर दिया था सपा सरकार ने.
- योगी सरकार कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर प्रतिबद्ध है.
- कल सीएम कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे.
- उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार को बदनाम करने की साजिश हो रही है.
- राज्य सरकार के विरुद्ध साजिश रची जा रही है
- पिछले 8 हफ्ते से स्थिति नियंत्रण में थी.
- जिस प्रकार के हालात यूपी में थे, उनपर तुरंत काबू पाना आसान नहीं है.
- राज्य में कानून-व्यवस्था दुरुस्त करना प्राथमिकता है.
सारा मर्डर केस: हत्यारोपी अमनमणि की पेशी आज!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें