उत्तर प्रदेश में बारिश के कारण एक परिवार पर कहर टूट पड़ा. बारिश के कारण मकान की छत गिरने से उसके नीचे दबकर 3 लोगों की मौत हो गई.
कानपुर में हुआ दर्दनाक हादसा:
- कानपुर में बारिश के चलते मकान की छत गिर जाने से कमरे में सो रहे तीन लोगों की दबकर मौत हो गई.
- सुबह क्षेत्रीय लोगों को इसकी जानकारी हुयी तो प्रशासन को जानकारी दी गई.
- प्रशासन ने तीनों शवो को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
- आगे की कार्यवाही कर रही है.
- जूही सफेद कालोनी निवासी लालू अण्डे का ठेला लगाकर अपने परिवार को पाल रहा था.
- परिवार में उसके दो बच्चे अर्पित और अभिषेक और उसकी पत्नी राधा थे.
- बीती रात लालू राधा और छोटा बेटा अर्पित कमरे में सो रहे थे.
- तभी लगातार हो रही बारिश के चलते कमजोर हो चुकी छत अचानक ढह गयी.
- छत ढहने के कारण तीनों की मौत हो गई.
- मामला देर रात का होने की वजह से किसी को घटना की जानकारी नहीं मिल पायी.
- सुबह जब लोग घरों से निकले तो उनको घटना की जानकारी मिली.
- लोगों ने मलबा हटाया और शव को बाहर निकाला.
- सूचना पाकर प्रशासन मौके पर पहुंचा.
- क्षेत्रीय लोगों की मांग है कि परिवार को प्रशासन द्वारा मुआवजा दिया जाये.
- वहीँ लोगों ने ये भी बताया कि एक बेटा अभिषेक अपनी नानी के यहां गया हुआ है.
- शायद इसी कारण वो हादसे का शिकार होते-होते बचा.
ट्रिपल मर्डर: सीतापुर हुआ ‘लंका’ में तब्दील, घटना CCTV में कैद!
तेज़ बारिश बनी कानपुर के लिए मुसीबत!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें