गृह मंत्रालय, भारत सरकार (MHA)को उसके अधीन कार्यरत विभिन्न अर्ध-सैनिक बलों की जनशक्ति की जानकारी नहीं है।
सत्ता की भूखी है भाजपा: मायावती!
चिंतनीय है यह मामला
- एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर ने गृह मंत्रालय से उसके विभिन्न अर्ध-सैनिक बलों की कुल जनशक्ति, वास्तविक कार्यरत संख्या तथा रिक्तियों की सूचना मांगी थी।
हरदोई में बलात्कार के बाद महिला की काटी नाक!
- इस पर मंत्रालय के उप सचिव (कार्मिक) पीबीएस नेगी ने पत्र दिनांक 18 जुलाई 2017 द्वारा वताया कि यह सूचना अर्ध-सैनिक बलों से संबंधित है।
- अतः इसकी सूचना गृह मंत्रालय के पास नहीं है।
सीएम योगी कैम्पियरगंज से लड़ सकते हैं चुनाव!
- उन्होंने यह आवेदनपत्र गृह मंत्रालय से सम्बद्ध 06 अर्ध-सैनिक बल बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी तथा असम राइफल को सूचना देने हेतु अग्रसारित कर दिया।
6523 वाहनों चालान, वसूला 3 लाख 60 हजार जुर्माना!
- नूतन के अनुसार यह वास्तव में चिंतनीय है कि गृह मंत्रालय को अपने अर्ध-सैनिक बलों के संबंध में इतनी बुनियादी जानकारी तक नहीं है।
VIP कल्चर: भाजपा नेताओं की गाड़ियों में दिखे हूटर!
पीएम विदेश यात्रा की सूचना देने से किया मना
प्रधान मंत्री कार्यालय ने भारत के प्रधानमंत्री द्वारा किये गए विदेश यात्राओं में आये खर्च के सम्बन्ध में मांगी गयी सूचना देने से मना कर दिया है।
लुटेरों ने 2 लूट की घटनाओं को दिया अंजाम, घटना CCTV में कैद!
- आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर ने 01 जनवरी 2010 के बाद से प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं में की गयी विभिन्न व्यवस्थाओं में हुए खर्चों से सम्बंधित प्रधानमंत्री कार्यालय के अभिलेख दिए जाने का अनुरोध किया था।
ट्रेन में मुस्लिमों पर हमला जुनैद काण्ड दोहराने की कोशिश- रिहाई मंच!
- प्रधानमंत्री कार्यालय के जन सूचना अधिकारी तथा अनु सचिव प्रवीन कुमार ने यह कह कर सूचना देने से मना (MHA) कर दिया कि मांगी गयी सूचना अत्यंत अस्पष्ट और विस्तृत है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें