राजधानी के नाका थाना क्षेत्र स्थित (crossroads Protest) गुरुनानक मार्केट में शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई होटल मालिक की हत्या के विरोध में शनिवार सुबह लोगों ने नाका चौराहे पर जमकर बवाल काटा। प्रदर्शनकारियों ने थाने के पास स्थित चौराहे पर शव रखकर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
- हंगामे की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फ़ोर्स बुला ली गई।
- प्रदर्शनकारी मृतक के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे थे।
- बता दें कि युवक की हत्या के बाद इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
- इस फुटेज में गोली मारने वाला आरोपी बलबीर सिंह दुआ उर्फ सिंकू पहले झगड़ा करते दिखाई दे रहा है।
नाका में होटल मालिक की गोली मारकर हत्या, आरोपी 2 घंटे के भीतर गिरफ्तार
- इसके बाद उसने शुभम होटल के मालिक मुकेश मनवानी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
- पुलिस ने आरोपी को कल ही गिरफ्तार कर लिया था।
- लेकिन घटना के बाद मार्केट में अभी भी सन्नाटा पसरा है और लोग दहशत के साये में हैं।
- लोगों के अंदर इस घटना का भय व्याप्त है।
- चौराहे पर कई घंटे चले प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने परिजनों को शांत करवाकर आश्वासन देकर प्रदर्शन ख़त्म करवाया।
- लेकिन इस दौरान उधर के मुख्यमार्गों पर भयंकर जाम लग गया।
- काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने यातायात सुचारु रूप से शुरू करवाया।
वीडियो: लखनऊ के नाका में होटल मालिक की हत्या का CCTV आया सामने
क्या है पूरा मामला?
- पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र के गुरुनानक मार्केट में होटल व्यपारी मुकेश को पुरानी रंजिश के चलते होटल व्यपारी ने ही दिनदहाड़े शुक्रवार को गोली मार दी।
- गोली लगते ही व्यापारी लहूलुहान होकर गिर गया।
- गोली चलने की आवाज सुनते ही मार्केट में भगदड़ मच गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
- यहां डॉक्टरों ने व्यापारी को मृत घोषित कर दिया।
बसपा के गढ़ में इस सम्मान के जरिए पकड़ बनायेगी भाजपा
- पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
- घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी दीपक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
- एसएसपी ने पुलिस को घटना के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
- बताया जा रहा है कि चारबाग के गुरुनानक मार्केट में शुभम होटल के मालिक मुकेश मनवानी (40) होटल चलाते थे।
- रॉयल दीप होटल के मालिक बलबीर सिंह दुआ उर्फ सिंकू, उनके भाई मंजीत सिंह और रिंकू दुआ पर दुकान कब्जे को लेकर गोली मारने का आरोप लगा है।
- फिलहाल पुलिस (crossroads Protest) पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
उन्नाव: अजगैन में स्कूल बस पलटी, 14 बच्चे घायल
https://youtu.be/ZESDw6hjaT0
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.