संभलः संभल जिला अस्पताल में इलाज के लिए आने वालों के लिए एक खुशखबरी है। अब यहाँ आने वाले मरीजों को अपनी जांचों के लिए बाहर जाँच करने नहीं जाना पड़ेगा। मरीजों की परेशानियों को देखते हुए उनके लिए अस्पताल में ही जाँच की व्यवस्था की जा रही है।  इससे मरीजों के साथ ही डॉक्टर्स को इलाज में सुविधा हो जाएगी।

 सरकार की ओर से निजी कंपनी को मिला ठेका

  • मुरादाबादके संभल जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को अब नहीं भटकना पड़ेगा।
  • जिला अस्पताल की हालत को सुधारने  के लिए सरकार ने अपना प्रयास शुरू कर दिया है।
  • अस्पताल में आने वाले मरीजों को ओपीडी में तो डॉक्टर देख लेते थे.
  • डॉक्टर्स से तो मरीजों को कोई परेशानी नहीं थी.
  • लेकिन अस्पताल में मरीजों की जांचे न हो पाने उन्हें दर दर भटकना पड़ता था.
  • मरीजों की इन परेशानियों के देखते हुआ सरकार ने ये फैसला लिया।
  • मरीजों ने बताया की योगी सर्कार के आने के बाद से ही अस्पताल में  बदलाव नजर आ रहे हैं।
  • निजी कंपनी को जांच का ठेका मिल जाने से मरीजों को सुविधा हो जाएगी।
  • निजी कंपनी के आने के बाद अस्पताल में 50 तरह की नयी जांचे होनी शुरू हो जाएगी।
  •  ऐसे में जांचों का सारा जिम्मा अब निजी कंपनी का होगा।
  • इस सुविधा के हो जाने के बाद मरीजीओं को समय रहते इलाज भी मिल सकेगा।
  • साथ  ही उनका पैसा भी बचेगा। ऐसा इसलिए की बहार की पैथोलॉजी में जांच करने पैर ज्यादा पैसा खुरचा करना होता है।
  • अब मरीजों को भाग दौड़ के साथ ही तमाम परेशानियों से निजात मिल जाएगी।
  • सरकार की इस पहल से मरीजों के साथ ही डॉक्टर्स भी काफी खुश हैं की उनके मरीजों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा।
  • 50 जांचों में उन सभी जांचों को शामिल किया जायेगा जो की महिलाओं के लिए जरुरी हैं।
  • साथ ही कुछ सामान्य जांचों को  भी शामिल किया जायेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें