उत्तर प्रदेश आगामी विधानसभा चुनाव 2017 के मतदान होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में होने वाले मतदान को लेकर यूपी की संभल पुलिस ने शांति भंग का खतरा जताया है. बता दें कि संभल के विधानसभा असमोली से बसपा प्रत्याशी अकीलउर्रहमान खाँ व उनके पुत्र आमिर से पुलिस को शांति भंग का खतरा है. ऐसे में उपजिला मजिस्ट्रेट ने इन नेताओ को नोटिस भेजा है.
पुलिस पर राज करने वाले राजनेताओं से ही पुलिस को खतरा
- यूपी में इसी सप्ताह आगामी विधानसभा चुनाव का मतदान होना है.
- ऐसे में पुलिस पर राज करने वाले राजनेताओं से ही पुलिस को शन्ति भंग खतरा है.
- मामला यूपी के संभल का है जहाँ पुलिस को पूर्व बसपा और सपा मंत्री से शांति भाग का खतरा है.
- गौरतलब हो की विधानसभा चुनाव 2017 को लेकर पुलिस द्वारा अशांति फैलाने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.
- ऐसे में संभल के केबिनेट मंत्री व सपा प्रत्याशी इक़बाल महमूद और बसपा के पूर्व मंत्री अकिलउर्रहमान खाँ से संभल पुलिस को विधानसभा चुनाव में शांति भंग का खतरा बना हुआ है.
- इस मामले में हयातनगर पुलिस ने उपजिला मजिस्ट्रेट को मंत्री के खिलाफ चलानी कॉपी भेज दी है.
- बता दें कि अकिलउर्रहमान बसपा सरकार में मंत्री रहे है जबकि इक़बाल महमूद सपा सरकार में केबिनेट मंत्री है.
- जिसके बाद उपजिला मजिस्ट्रेट ने इन नेताओ को नोटिस भेजा है.
ये भी पढ़ें :CRPF जवान ने बढ़ाया देश का गौरव!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें