संत रामपाल के समर्थकों का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रामपाल के समर्थक एक न्यूज़ चैनल पर अपने गुस्से का ठीकरा फोड़ते दिखाई दे रहे हैं। समर्थकों का दावा है कि इस न्यूज़ चैनल ने संत के खिलाफ झूठी और भ्रामक ख़बरें दिखाई हैं। संत के समर्थकों का आरोप है कि इस न्यूज़ चैनल ने समर्थकों की समस्याओं को कभी नहीं दिखाया और ना ही कभी पीड़ितों की समस्याओं को कभी दिखाया। (sant rampal)

sant rampal supporter

इलाहाबाद: बसपा नेता की हत्या के मामले का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

रामपाल को संत कबीर का अवतार बताते हैं समर्थक

  • रामपाल को उनके समर्थक संत कबीर का अवतार और भगवान बताते हैं।
  • रामपाल की कहानी भी किसी हिंदी फिल्म के किरदार से कम नहीं है।
  • उनके समर्थक उन्हें नायक कह रहे हैं लेकिन आलोचकों की नजर में रामपाल एक खलनायक हैं।
  • बता दें वायरल इस वीडियो में संत रामपाल के कुछ समर्थक नोएडा स्थित एक न्यूज़ चैनल के दफ्तर के बाहर खड़े दिखाई दे रहे हैं।

sant rampal supporter

कानपुर में आतिशबाजी से भीषण विस्फोट, एक की मौत

  • समर्थक चैनल पर झूठी खबर दिखाए जाने की बात कह रहे हैं।
  • दावा किया जा रहा है कि संत रामपाल के बारे में चैनल ने गलत व झूठी खबर दिखाई इसके बाद समर्थक चैनल के दफ्तर में ज्ञापन सौपने गए थे।
  • समर्थकों का कहना है कि केवल दिल्ली की संगत के पहुचने मात्र से चैनल वालों के होश ठिकाने आ गये।
  • समर्थकों का कहना है कि मीडिया की जिस तरह से समाज में इज्जत है उसी तरह से ख़बरें भी सच्ची दिखानी चाहिए।
  • ताकि लोगों की मीडिया के प्रति निष्ठा बनी रहे। (sant rampal)

sant rampal supporter

वीडियो: गोरखपुर में नाव पलटने से 7 महिलाएं नदी में डूबी

पशुओं के बात करते थे रामपाल

  • गौरतलब है कि सोनीपत के धनाणा गांव में 1951 को जन्मे रामपाल हरियाणा सरकार के सिंचाई विभाग में जूनियर इंजीनियर थे।
  • नौकरी के दौरान ही रामपाल दास सत्संग करने लगे और ‘संत रामपाल’ बन गए।
  • हरियाणा सरकार ने उन्हें 2000 में इस्तीफा देने को कहा।
  • उसके बाद रामपाल ने करोंथा गांव में सतलोक आश्रम बनाया।
  • जो फ़िलहाल सरकार के क़ब्ज़े में हैं।
  • समर्थकों का कहना ये भी है कि रामपाल बाबा एक चमत्कारी आत्मा है जो धरती पर भगवान का स्वरूप है।

वीडियो: तेज रफ़्तार ट्रक की टक्कर से मां-बेटी की मौत, पति गंभीर

  • रामपाल पशुओं से भी बात कर सकते हैं।
  • वह कई बार बात भी करते देखे गए।
  • फ़िलहाल रामपाल क़ानून की नज़र में एक अभियुक्त हैं।
  • रामपाल 2006 की एक हत्या के मामले में फंसे थे जिन्हें 2008 में ज़मानत मिली थी। (sant rampal)

माल में पूर्व महिला ग्राम प्रधान के घर डकैतों का धावा

https://youtu.be/ccLys0SCfLM

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें