उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते बुधवार 8 मार्च को UP ATS ने एक आतंकवादी सैफुल्ला को के मुठभेड़ में मार गिराया था। जिसके बाद गुरुवार 9 मार्च को देश की संसद स्थित लोकसभा में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकी सैफुल्ला के पिता सरताज को लेकर बयान दिया था। जिस पर सरताज खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर सरताज की प्रक्रिया:
- सूबे की राजधानी लखनऊ में बुधवार को हुई मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मार गिराया गया था।
- जिसके बाद गुरुवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन को इस पूरी कार्रवाई की जानकरी दी।
- साथ ही उन्होंने आतंकी के पिता को लेकर भी बयान दिया, जिस पर सरताज खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
- सरताज खान ने कहा कि, गृह मंत्री का शुक्रिया, ये सन्देश पूरे देश के लिए होना चाहिए।
- इसी में उन्होंने आगे जोड़ते हुए कहा कि, हमारे मंत्री छोटे-छोटे लोगों को इज्जत देते हैं।
क्या बोले थे गृह मंत्री राजनाथ सिंह:
- गौरतलब है कि, सैफुल्ला के शव को न लेते हुए पिता सरताज ने कहा था कि, जो देश का नही वो मेरा भी नहीं।
- जिसके बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि, मुझे सरताज खान के साथ पूरी सहानुभूति है।
- इसी में गृह मंत्री ने आगे जोड़ा था कि, पूरे सदन को भी सरताज के साथ सहानुभूति होनी चाहिए।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#home minister rajnath singh statement over encounter
#home minister rajnath singh statement.
#rajnath singh statement over encounter
#sartaj khan replies home minister
#sartaj khan replies home minister rajnath singh
#sartaj khan replies home minister rajnath singh statement over encounter
#sartaj khan replies home minister rajnath singh statement.
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार