इस सावन यदि आप कुछ नए तरीके से अपनी पूजा को करना चाहते है तो आपके लिए आइआरसीटीसी की तरफ से विशेष व्यवस्था की गयी है। सावन में ज्योर्तिलिंग के दर्शन बहुत ही शुभ माने जाते हैं। और यदि आपको सभी सात ज्योर्तिलिंग के दर्शन करने का मौका मिले तो फिर तो सोने पर सुहागा वाली बात होगी। तो यदि आप भी इस सावन ऐसा करना चाहते हैं तो अपनी तैयारी शुरू कर दीजिए। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) चार अगस्त से सात ज्योर्तिलिंग दर्शन ट्रेन का संचालन करेगी। यह भारत दर्शन ट्रेन 11 रात्रि और 12 दिन के सफर के बाद 15 अगस्त को लखनऊ वापस पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें : बलिया: पीपा पुल खोले जाने से लाखों लोगों का आवागमन बाधित!
यात्रा के दौरान नाश्ते और खाने का भी होगा प्रबंध
- भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) चार अगस्त से सात ज्योर्तिलिंग दर्शन ट्रेन का संचालन करने जा रही है।
- यदि आप भी इस सफर आनंद उठाना चाहते है तो बिना देर किये अपनी तैयारी कर लीजिये।
- इस यात्रा में यात्रियों के लिए रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है।
- भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) चार अगस्त से सात ज्योर्तिलिंग दर्शन ट्रेन का संचालन करेगी।
- इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को अपने साथ नाश्ता और की भी जरुरत नहीं है।
- पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता और दोनो समय का शाकाहारी भोजन यात्रियों को उपलब्ध कराया जाएगा।
- साथ ही धर्मशालाओं में ठहरने का प्रबंध और स्थानीय बसों से भ्रमण कराने की जिम्मेदारी भी आइआरसीटीसी की होगी।
- यात्रियों के लिए यह पैकेज मात्र 10080 रुपये में तैयार किया गया है।
इन ज्योर्तिलिंग की होगी सैर
- नागेश्वर
- सोमनाथ
- भीमाशंकर
- त्रयंबकेश्वर
- घृणेश्वर
- महाकालेश्वर
- ओंकारेश्वर
यहां कराएं पैकेज की बुकिंग
- यात्री आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर अपनी बुकिंग करा सकते हैं।
- इसके अलावा आइआरसीटीसी के हेल्पलाइन नंबर 9794863619, 9794863628 पर फोन करके भी अपनी बुकिंग करवा सकते हैं।
ये भी पढ़ें : 6 जुलाई : जानें इतिहास के पन्नों में आज का दिन क्यों है ख़ास!