कानपुर में बुधवार तड़के सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई. ट्रेन की 13 बोगियां पटरी से उतर गई है. हादसे में 2 लोगों की मौत होने की खबर थी लेकिन डॉक्टरों की जांच में दोनों यात्री जीवित हैं. करीब 200 लोग घायल हैं. रूरा के नजदीक हुए हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है.
डीजीपी जावेद अहमद ने बताया है कि हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है फिलहाल स्थानीय प्रशासन की तरफ से राहत बचाव का काम शुरू कर दिया गया है.इस हादसे के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु का कहना है कि मैं खुद हादसे पर नज़र बनाए हुए हूं. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि हादसे के बाद की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.
5:45 सुबह हुए रेल हादसे में अब तक लोगों ने जान गंवा दी है. हादसे के बाद जिन ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है, वो इस प्रकार हैं.