[nextpage title=”योगी सरकार की ओंछी हरकत ” ]
विपक्ष शुरु से ही बीजेपी सरकार को मीडिया का विरोधी बताता आ रहा है. इसकी एक बानगी आज यूपी की योगी सरकार में देखने को भी मिली. योगी सरकार के कुछ मंत्रियों के इशारे पर आज सीनियर पत्रकारों के साथ बहुत ही बुरा बर्ताव किया गया. इस दौरान आला अधिकारी पत्रकारों की हो रही इस बेइज्जती को देखते और हंसते रहे.
अगले पेज पर पढ़िए किस तरह की गई सीनियर पत्रकारों की बेइज्जती
[/nextpage]
[nextpage title=”योगी सरकार की ओंछी हरकत ” ]
पत्रकारों को बेइज्जत करते हुए मुहं से छीना निवाला हाथो से छीनी थाली-
- पत्रकार सरकार की बात लोगों तक पहुँचाने में भले ही अपना खून पसीना बहा देते हो.
- लेकिन यूपी की योगी सरकार है की पत्रकार के साथ अमानवीय व्यवहार करने से भी परहेज़ नही कर रही.
- इसकी बानगी आज उत्तर प्रदेश की विधानसभा में दिखाई दी.
- जहाँ आधा दर्जन सीनियर मोस्ट महिला एवं पुरुष पत्रकारों के साथ योगी सरकार के कुछ मंत्रियों के इशारे पर अब तक का सबसे बुरा बर्ताव किया गया.
- बर्ताव भी ऐसा जिससे इंसानियत तक शर्सार हो जाए.
- बता दें कि यूपी विधानसभा में कुछ मंत्रियों के इशारे पर पत्रकारों के साथ अब तक का सबसे बुरा बर्ताव किया गया.
- इन मंत्रियों के इशारे पर विधानसभा कैंटीन में सीनियर पत्रकारों के हाथ से भोजन की थैलियां छीन ली गई.
- बता दें कि उद्दंड एवं बदतमीज मार्शलों ने जहाँ सीनियर पत्रकारों से अभद्रता करते हुए उनके मुंह से निवाला छीना और हाथों से थाली खिंच ली.
- वहीँ इन पत्रकारों को धकक्का मार कैंटीन से बाहर भी कर दिया.
- गौर करने वाले बात ये है कि इन पत्रकारों को बेइज्जत करने में सरकारी नियमो का हवाला दिया गया.
- इस दौरान विधानसभा में मौजूद आला अफसर पत्रकारों को बेइज्जत होता देख हंसते रहे.
- इस बेइज्जती के बाद नाराज़ पत्रकारों ने बीजेपी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना का घेराव किया.
- गौरतलब हो कि कई दिनों से पत्रकार विधानसभा की बखिया उधेड़ रिपोर्टिंग कर रहे हैं
- जिससे कई मंत्री, आला अफसर और मार्शल पत्रकारों से ख़ासा नाराज़ चल रहे थे.
- जिसके बाद किसी बड़े मंत्री या आला अफसर के इशारे पर मार्शल ने छीनी खाने की थाली.
- हाथ से थाली छीनी जाने पर पत्रकारों में भीषण विरोध दिखाई दिया.
- जिसके बाद ये बात अध्यक्ष विधानसभा तक पहुंची है.
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें