राजधानी के विभूतिखण्ड थाने में उत्तर प्रदेश राज्यमार्ग प्राधिकरण ने एसईडब्लूएलएसवाई हाईवे कंस्ट्रक्शन कंपनी पर सात अरब रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज हुआ है।
- बताया जा रहा है कि यह मुकदमा करीब डेढ़ दर्जन बैकों के खिलाफ भी दर्ज करवाया गया है।
- राज्यमार्ग प्राधिकरण के महाप्रबन्धक के अनुसार कंपनी ने दिल्ली से सहारनपुर तक यमुनोत्री हाईवे बनावने के ठेका लिया था लेकिन पूरे पैसे लेने के बाद भी निर्माण कार्य नहीं करवाया।
- मामले में पुुलिस ने हाईवे कंपनी के चार एमडी सहित कई बैंको पर मुकदमा दर्ज किया।
यह है पूरा मामला
- बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्यमार्ग प्राधिकरण के महाप्रबन्धक शिव कुमार अवधिया ने बताया कि एसईडब्लूएलएसवाई हाईवे कंपनी ने दिल्ली से सहारनपुर एनएच-57 तक के यमुनोत्री मार्ग बनवाने के लिए ठेका लिया था।
- जिसके बाद इनका फंड बैंको को भेज दिया गया।
- मामले में एसईडब्लूएलएसवाई हाईवे कंपनी ने सात अरब बैंको से निकाल तो लिये लेकिन निर्माण कार्य नहीं करवाया।
- जिसके बाद राज्यमार्ग प्राधिकरण के महाप्रबन्धक शिव कुमार ने विभूतिखण्ड थाने में एसईडब्लूएलएसवाई हाईवे कंपनी के चारों एमडी शुकराव अनील, अलूरी साईं बाबा, जीएस मूर्ति और एल एस बेंकटेश्वर सहित कई कार्पोरेशन बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, ओरिएन्टल बैंक, एसबीआई बैंक, देना बैंक और पंजाब नेशनल बैंक पर भादवि की धारा 406, 419 और 420 के तहत मुकदमा कायम करवाया है।
- मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें