[nextpage title=”akhilesh” ]
आज देश के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए देश की संसद और राज्यों की विधानसभाओ में विधायक और सांसद वोट डालेंगे। एनडीए की तरफ से बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा यूपीए की तरफ से पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है। समाजवादी पार्टी की तरफ से मुलायम सिंह यादव कोविंद के समर्थन का ऐलान कर चुके है मगर सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीरा कुमार के समर्थन की बात कही है। अब ऐसे में क्रॉस वोटिंग होने के मुद्दे पर सपा विधायक (shailendra yadav) ने एक बड़ा बयान दे दिया है।
ये भी पढ़ें, तस्वीरें: जब लंदन में इस शख्स के साथ दिखे अखिलेश यादव!
[/nextpage]
[nextpage title=”akhilesh2″ ]
नहीं होगी क्रॉस वोटिंग (shailendra yadav) :
- समाजवादी पार्टी में चल रहा गृहयुद्ध एक बार फिर से सामने आता हुआ दिखाई दे रहा है।
- बीते दिनों सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि सपा कोविंद के समर्थन में वोट करेगी।
- मगर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीरा कुमार को समर्थन देने की बात कही है।
- यही नहीं, कोविंद के समर्थन में रात्रि भोज में मुलायम शामिल हुए थे मगर अखिलेश नहीं।
- सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने भी रामनाथ कोविंद को समर्थन देने की बात कही थी।
- उन्होंने कहा था कि उनके साथ सपा के दर्जन भर विधायक कोविंद के समर्थन में वोट करेंगे।
ये भी पढ़ें, तस्वीरें: केक काटकर मनाया गया सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का जन्मदिन!
- अगर ऐसा हुआ चुनाव में क्रॉस वोटिंग का होना बिलकुल तय माना जा रहा है।
- इस मुद्दे पर सपा के जौनपुर की शाहगंज से विधायक शैलेन्द्र यादव ने बड़ा बयान दे डाला है।
- उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा की तरह एकजुट थी और हमेशा ही रहेगी।
- राष्ट्रपति चुनाव में किसी के द्वारा किसी प्रकार की कोई भी क्रॉस वोटिंग नहीं की जाएगी।
- शिवपाल और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के कोविंद के समर्थन पर भी उन्होंने बयान दिया।
- सपा विधायक ने कहा कि कभी भी किसी के व्यक्तिगत बयानों पर भरोसा नहीं करना चाहिए।
- सभी विधायक और सांसद राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कहने पर ही वोट करेंगे।
ये भी पढ़ें, अमिताभ ठाकुर मामले में पुलिस ने मुलायम सिंह को…
[/nextpage]