समाजवादी पार्टी में एक बार फिर से भारी बदलाव देखने को मिल रहा है। बीते दिनों सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश को पुत्र बताते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद देने की बात कही थी। इसके बाद से मुलायम गुट के नेता लगातार बयानबाजी करने में लगे हुए हैं। अब मुलायम गुट के एक दिग्गज नेता ने सपा सांसद डिंपल यादव पर बड़ा बयान दिया है।
पूर्व मंत्री ने दिया बयान :
- बीते दिनों लोहिया ट्रस्ट कार्यालय पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे।
- इसमें उन्होंने कई बयान देते हुए सभी को हैरान कर दिया था।
- मुलायम ने अखिलेश को अपना पुत्र बताते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद देने की बात कही थी।
- साथ ही उन्होंने नयी पार्टी बनाने की प्रेस नोट पढ़ने से भी इंकार कर दिया था।
- मुलायम के इस यू टर्न के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश ने नेताजी, सपा जिंदाबाद कहा था।
- अब मुलायम के इस बयान के बाद उनके गुट के ही नेता विरोध में उतर आये हैं।
- सपा सरकार में मंत्री रहे शारदा प्रताप शुक्ल ने सपा के विरोध में बयान दिया है।
ये भी पढ़ें, ….तो मुलायम फिर बनेंगे सपा के ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष’
- उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह अपने बेटे अखिलेश को मजबूत करने में लगे हुए हैं।
- पूर्व मंत्री ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं और शिवपाल के साथ मुलायम छलावा कर रहे हैं।
- उन्होंने कहा कि 2019 में खुद मैं क्षेत्र में जाकर सपा को हराने का काम करूँगा।
- इस दौरान उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश की पत्नी और सांसद डिंपल यादव पर बयान दिया।
- शारदा प्रताप ने कहा कि सपा सरकार न होती तो डिंपल 20 हजार वोटों से हार जाती।
- उन्होंने दावा किया कि प्रशासन से मिलकर डिंपल यादव को जिताया गया था।
- पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ल ने कहा कि हम शिवपाल यादव के साथ हमेशा रहेंगे।
ये भी पढ़ें, BHU: चीफ प्रॉक्टर ने ली नैतिक जिम्मेदारी, दिया इस्तीफा
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें