[nextpage title=”shivpal” ]

समाजवादी पार्टी में एक के बाद एक नेताओं के पार्टी छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले समय से काफी बड़े नेता अभी तक समाजवादी पार्टी का साथ छोड़ कर भाजपा और दूसरे दलों में जा चुके हैं। अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को झटका देते हुए शिवपाल यादव के एक करीबी (shivpal yadav closest leader) ने पार्टी छोड़ दी है।

[/nextpage]

[nextpage title=”shivpal2″ ]

इस नेता ने छोड़ी पार्टी :

  • समाजवादी पार्टी में गृहयुद्ध यूपी विधानसभा चुनावों के पहले से शुरू हो गया था।
  • तत्कालीन सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव लगातार अपने करीबीयों को टिकट बाँट रहे थे।
  • इसी क्रम में उन्होंने बरेली की नवाबगंज सीट से विधायक भगवतशरण का टिकट काट दिया था।
  • तत्कालीन विधायक भगवत शरण उस दौरान अखिलेश खेमे के कद्दावर नेता बताये जाते थे।
  • उनका टिकट काटकर महिला सपा नेत्री शहला ताहिर को दे दिया था।
  • शहला ताहिर शिवपाल यादव के खेमें की कद्दावर नेता बताई जाती हैं।

ये भी पढ़ें, वो ‘नेता’ जिसका छोटा भाई कर रहा सरहदों की सुरक्षा

shivpal yadav closest leader

  • मगर अब शिवपाल यादव को झटका देते हुए शहला ताहिर ने सपा छोड़ दी है।
  • शहला ताहिर मायावती की बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गयीं हैं।
  • सपा नेत्री शहला ताहिर यूपी के नवाबगंज की पूर्व चेयरपर्सन रह चुकी हैं।
  • इसके पहले भी शिवपाल खेमें के कई नेता पार्टी छोड़कर दूसरे दलों में जा चुके हैं।
  • अब देखना है कि शहला के जाने का समाजवादी पार्टी पर निकाय चुनाव में क्या असर पड़ता है।

ये भी पढ़ें, सपा के पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा की संपत्ति कुर्क कर गिरफ़्तारी के आदेश

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें