कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव शुक्रवार की सुबह अखिलेश यादव से मिलने उनके घर पहुंचे। करीब 45 मिनट तक सीएम और उनके चाचा की बातचीत चली। माना जा रहा है कि पिछले दिनों दोनों के बीच उठे विवाद के बीच यह बैठक काफी महत्वपूर्ण हो सकती है। इस बैठक को पूरी तरह से सीक्रेट रखा गया। यहां तक की मुख्यमंत्री के स्टाफ को भी कमरे से बाहर कर दिया गया। इसके बाद बाहर निकले शिवपाल यादव बिना मीडिया से बात किये रवाना हो गए। इस पूरे घटनाक्रम के बाद शिवपाल यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके अपनी बात रखी।
अखिलेश ने अच्छा काम कियाः
- पिछले कई दिनों से नाराज बताए जा रहे शिवपाल ने अखिलेश सरकार की तारीफ की।
- इसके साथ ही उन्होंने मनमुटाव की बात को सिरे से नकार दिया।
- शिवपाल ने कहा कि, हमारे लोग गलत करते है तब भी नुकसान पार्टी का होगा।
- गलत काम करने वाला हमारी पार्टी का भी है तो कार्रवाई होनी चाहिए।
- मंत्री शिवपाल ने कहा कि गलत काम करने वाला कितना ही बड़ा आदमी और अफसर हो कार्रवाई करेंगे।
- शिवपाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि 2017 में 2012 से ज्यादा बहुमत से सरकार बनाएंगे।
- उन्होने कहा कि 2017 में सपा अपने काम के बल पर दोबारा से सरकार बनाएगी।
- अखिलेश ने इंटर पास बच्चो को लैपटॉप दिया।
- शिवपाल ने कहा कि अखिलेश सरकार में विकास के कई काम हुए।
मंत्री शिवपाल यादव ने किया बाढ़ग्रस्त इलाके का हवाई सर्वेक्षण
केन्द्र पर साधा निशानाः
- कैबिनेट मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार लोगों की सुविधा वाली सरकार है।
- इसी बीच उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने 15-15 लाख देने का वादा किया था। लेकिन वे अपने वादे से मुकर गएं।
- सप प्रभारी ने कहा कि मोदी ने सिर्फ खाते खुलवाए लेकिन उसमे पैसा अखिलेश ने डाला।
- 55 लाख महिलाओं को हर महीने 500-500 रुपये उन खातों में अखिलेश सरकार समाजवादी पेंशन के तहत डाल रही है।
- शिवपाल ने कहा कि, “जब नेताजी (मुलायम सिंह यादव) रक्षा मंत्री थे तो चीन महज साढ़े चार सौ वर्ग की सीमा में घुसपैठ करता था।
- लेकिन अब मोदी सरकार में यह दायरा 1000 वर्ग से भी जयादा हो गया है।
- पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि लगता है 56 इंच का सीना अब सिकुड़ गया है।”
रिश्तों में नहीं है कड़वाहटः
- शिवपाल ने मुख्यमंत्री अखिलेश से रिश्तों में कड़वाहट को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है।
- हमारे बीच में कोई मतभेद नहीं है। आज की मुलाकात में पार्टी को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।
- उन्होंने कहा कि कुछ तकलीफ थी बस और ऐसा कोई मनमुटाव नहीं था।
- उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं, जिसकी वजह से दिक्कत आ रही है।
- वहीं कौमी एकता दल के विलय के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि पर आखरी फैसला नेताजी लेंगे।
- वे जो भी फैसला लेंगे वह हम सभी को स्वीकार्य होगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें