अभी पिछले दिनों भारत-नेपाल की सीमा पर हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी नसीर अहमद वानी को सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई थी।
- इस मामले के बाद खुलासा हुआ कि पकड़ा गया आरोपी कश्मीर को दहलाने के लिए घुसपैठ करके आया था।
- लेकिन इसके बाद फिर से सुरक्षा एजेंसियों की खुफिया सूचना के आधार पर संदिग्ध लोगों के भारत की सीमा में घुसने की सूचना पर सुरक्षा बालों ने छापेमारी करके 6 संदिग्ध लोगों को महाराजगंज जिले के सोनौली सीमा के पास से गिरफ्तार करने का दावा किया है।
सघन तलाशी के दौरान हुई गिरफ़्तारी
- सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों की गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने छापेमारी करके 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
- सुरक्षाबल इनसे पूछताछ कर रहे हैं।
- इन सभी की गिरफ्तारी महाराजगंज जिले के सोनौली सीमा के पास हुई है।
- बता दें कि अभी पिछले दिनों हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी नसीर अहमद वानी को सुरक्षा बलों ने सोनौली से ही गिरफ्तार किया था।
- वह कश्मीर को दहलाने के लिए भारत में घुसा था लेकिन आर्मी के हत्थे चढ़ गया।
- ATS की पूछताछ में आतंकी ने बतया था कि वह 2002-03 में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के संगठन से जुड़ा था।
- फिर वह कश्मीर के बनिहाल से पाकिस्तान गया था और आतंकी गतिविधियों में भी शामिल था।
- इसके बाद 6 संदिग्धों की गिरफ्तारी में एससबी के डिप्टी कमांडेट राजेश पौल, दिलीप कुमार झा. लच्छीराव यादव समेत कई जवान शामिल थे।
- संदिग्धों की गिरफ़्तारी रेलवे स्टेशन के आस-पास सघन चेकिंग के दौरान हुई है।
- सूत्रों के मुताबिक एसएसबी के अधिकारी सभी से गुप्त स्थानों पर पूछताछ कर रहे हैं।
- लेकिन इस बारे में स्थानीय पुलिस ने जानकारी होने से मना किया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें