उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2017 के मतदान में अब बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा दी हैं. लेकिन वोट पाने के चक्कर में ये प्रत्याशी चुनाव प्रचार के दौरान विवादित बयान देने से भी बाज़ नही आ रहे हैं. ताज़ा मामला यूपी के शामली जनपद का है जहाँ आज सपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री चौधरी वीरेन्द्र चोहन के बेटे और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान ने चुनाव प्रचार के दौरान विवादित बयान दिया है.

मुसलमानो के भड़काते हुए दिया विवादित बयान-

  • यूपी के शामली जनपद में प्रत्याशियों द्वारा विवादित बयान देने के मामला थमने का नाम नही ले रहा है.
  • बता दें कि आज सपा से बागी और पूर्व मंत्री चौधरी वीरेन्द्र चोहन के बेटे एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान ने साल 2012 में हुए मुज़फ्फरनगर दंगे की याद दिलाते हुए विवादित बयान दे डाला.
  • मनीष चौहान ने कहा कि “सलाम करता हूँ तुम्हारी बेसर्मी  को मुसलमानो , भूल गए क्या हुवा था 2012 में, किस तरह पच्चीस से तीस मस्जिदें बर्बाद, वीरान और नेस्तनाबूद की गयी थी.”
  • “किस तरह मुस्लिम लोगो और बच्चो को लुटा गया और बहन-बेटियो के साथ अत्याचार हुआ था और आप लोग उन्ही लोगो को फूल मालाएं डालकर अपने घरो में बैठा रहे हो.”
  • “आप लोग उस समय अपने घरो में थे और हम उन्हें वहा से निकलने का काम कर रहे थे. हमने कम से कम दस हजार मुसलमानो को वहां से निकाला था और जिसे आप लोग गठबंधन का प्रतियाशी (पंकज मलिक)बता रहे है. उसने आप लोगो का हाल भी नही पूछा था.”
  • “उन्होंने अपने गांव में मस्जिद न बनने देने की बात पर कहा चलो हमने तो अपने गांव में मस्जिद बनने नही दी पर आपने तो बनी बनाई 35 से 40 मस्जिदें उजाड़ दी और उनमे कितने गंद्दे गंद्दे काम होते है और कैसे कैसे जानवर वहा रहते है ये आपको नही मालूम.”
  • “अगर ये चाहते तो किसी को खरोच तक न आती और हमारी बहन-बेटियां महफूज होती.”
  • गौरतलब हो कि इससे पहले भी जनपद शामली के थानाभवन क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेश राणा का भी विवादित बयान आया था जिसके बाद माहौल गर्म हो गया था.
  • हालांकि इस मामले पर राणा पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था.
  • लेकिन ये एक चिंता का विषय है की ऐसे विवादित बयानों के बाद कही इन नेताओ के कारण एक बार फिर लोगो के दिलो में नफरत और बदले की भावना ना जाग उठे.
  • क्यों के अगर ऐसे हुए तो कितनी नुक्सान हो सकती है इसका अंदाज भी शायद ये नेता नही लगा पाएंगे.
  • बता दें कि ये जनसभा शामली विधानसभा क्षेत्र के मोहल्ला आजाद चौक में की गयी थी.

ये भी पढ़ें : चुनाव प्रचार के दौरान टकराए सपा-बसपा कार्यकर्ता, एक की मौत!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें