नोटबंदी के अलावा तीन तलाक का मुद्दा बीते कई दिनों से चर्चाओं मे बना हुआ है। हमेशा की तरह केंद्र सरकार के इस फैसले का भी विपक्षी दल लगातार विरोध कर रहे है। मगर बीते दिन सपा के कद्दावर नेता आजम खां ने सीधे तौर पर पीएम नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए उन्हें दूसरे धर्मो से दूर रहने के नसीयत भी दे डाली। मगर बीते दिन आजम खां ने पूर्व शिवसेना अध्यक्ष स्व बाल ठाकरे के बारे में भी विवादित बयान दे डाला।

बाल ठाकरे भी तो जानवर थे  :

  • बीते दिन यूपी कैबिनेट मंत्री आजम खां ने कहा कि देश के बादशाह (पीएम मोदी) को अपने धर्म के अलावा किसी में ध्यान नहीं देना चाहिए।
  • इस देश के हर व्यक्ति को अपने अनुसार जीने का अधिकार है और यह उससे कोई नहीं छीन सकता है।
  • मुस्लिमो के शरियत कानून को बदलने का उन्हें कोई हक़ नहीं है।
  • हमें भूलना नहीं चाहिये कि ये वही पीएम मोदी है जिन्होंने गुजरात में मुस्लिमो पर अत्याचार किया था।
  • आजम खां ने नोटबंदी के फैसले पर भी पीएम को बहुत सुनाया।
  • उन्होंने कहा कि विजय माल्या को देश से भगाकर यहाँ के गरीबो को बैंको की लाइन में लगा दिया है।

यह भी पढ़े : चुनाव से पहले यूपी दहलाने के लिए नाभा जेल से भागे आतंकी!

  • जितने भी अमीर उद्योगपति है, उनमे से कोई भी बैंको की कतार में नहीं नजर आ रहा है।
  • उन्होंने कहा कि मुंबई जाकर हम लोग बाल ठाकरे से मिले और उन्हें शेर कहते हुए उनकी तारीफ की।
  • लोगो ने कहा कि आपने अपने विपक्षी दल के नेता की तारीफ क्यों की।
  • इस पर उन्होंने कहा कि शेर भी होता तो असल में जंगली जानवर ही है।

यह भी पढ़े : नोटबंदी के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने जाम किया रेलवे ट्रैक!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें