उत्तर प्रदेश के मेरठ के सिवालखास विधानसभा से सपा विधायक गुलाम मोहम्मद अब फसते हुए नज़र आ रहे है. बता दें कि विधायक गुलाम मोहम्मद विजिलेंस के साथ ही अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश की जांच के दायरे में भी आ गए हैं. दोनाें ही विभागों ने प्राप्त शिकायतों पर जिलाधिकारी मेरठ बी चन्द्रकला को जांच के लिए पत्र लिखा है. जिस पर एसडीएम सदर को जांच अधिकारी नियुक्त किया जायेगा गुलाम मोहम्मद पर प्रबंध समिति के साथ मिलकर वित्तीय अनियमितताओं के साथ ही नियम विरुद्ध नियुक्ति के आरोप हैं।
सपा विधायक गुलाम मोहम्मद पर लगाये गए गंभीर आरोप
- आपको बतादे के सपा विधायक गुलाम मोहम्मद मेरठ के फैज-ए-आम इंटर कालेज में प्रधानाचार्य भी हैं.
- उनके खिलाफ कुंवर सईद अहमद एडवोकेट ने गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायतें की हुई हैं
- जिसमें वक्फ संपत्ति से होने वाली आय के साथ पीटीए फंड का करोड़ों रुपये गबन करने, नियम विरुद्ध तरीके से नियुक्ति करने, शासन को धोखे में रखकर राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने आदि आरोप हैं.
- सईद अहमद ने यह भी आरोप लगाया है कि वर्ष 1995 में बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल कराने के आरोप में थाना देहली गेट में मुकदमा दर्ज हुआ था और फैज-ए- आम इंटर कालेज को चार साल के लिए बोर्ड परीक्षा का केंद्र न बनाने के लिए ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया था.
- उस समय गुलाम मोहम्मद प्रधानाचार्य थे लेकिन पुरस्कार प्राप्त करने के लिए वह इस अहम जानकारी को छिपा गए.
- वही इन तमाम मामलों पर विजिलेंस विभाग के साथ ही प्रदेश के अल्पसंख्यक आयोग से अब जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है.
- जिसमें कुछ बिंदुओं पर गुलाम मोहम्मद और प्रबंध समिति पर लगे आरोपों की जांच के लिए कहा गया है.
- इन पत्रों के आधार पर एसडीएम सदर को यह जांच सौंपी जायेगी.
- अब देखना यह होगा क्या सपा विधायक पर जिला प्रशासन कोई कार्यवाही करेगा.
ये भी पढ़ें :विधानसभा चुनाव की प्रत्याशी ‘सनी लियोनी’ का पोस्टर हुआ वायरल !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#blacklist
#check the district authorities
#conceal information
#dm b chandrakala
#embezzlement
#Faiz-e-Aam Inter College
#financial irregularities
#illegal employment
#Kunwar Saeed Ahmad Advocate
#Meerut
#Minorities Commission
#Proceedings
#SP
#SP MLA Ghulam Mohammad
#state teacher award
#to copy
#Uttar Pradesh
#vigilance
#अल्पसंख्यक आयोग
#उत्तर प्रदेश
#कार्यवाही
#कुंवर सईद अहमद एडवोकेट
#गबन
#जांच
#जानकारी छिपाना
#जिला प्रशासन
#डीएम बी. चन्द्रकला
#नकल कराने
#नियम विरुद्ध नियुक्ति
#फैज-ए-आम इंटर कालेज
#ब्लैक लिस्ट
#मेरठ
#राज्य शिक्षक पुरस्कार
#विजिलेंस
#वित्तीय अनियमितता
#विधायक गुलाम मोहम्मद
#समाजवादी पार्टी
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....