उत्तर प्रदेश में गैंगरेप, हत्या, बलात्कार, लूट और डकैती जैसे अपराधों की बेहद तेज़ी से बढती संख्या के चलते प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. योगी सरकार में फेल हो रही कानून व्यवस्था और दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के कई जिलों में प्रदर्शन किया.

कई जगहों पर योगी सरकार के पुतले भी फूंके गए-

  • सहारनपुर में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद से ही प्रदेश में दलितों पर अत्याचार का मामला भी उठने लगा है.
  • यही नही प्रदेश में तेज़ी से बढ़ रहे क्राइम ग्राफ को लेकर अब कानून व्यवस्था भी सवालों के घेरे में है.
  • ऐसे में सपा कार्यकर्ता और नेता दलितों पर हो रहे अत्याचार व कानून व्यवस्था फेल होने को लेकर  सूबे के कई जिलों में प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • यही नही कई जगहों पर योगी सरकार के पुतले भी फूंके गए हैं.

इन जिलों में सपा ने किया प्रदर्शन और नारेबाजी-

  • मेरठ में सपा के महानगर अध्यक्ष SC/ST प्रकोष्ठ विपिन मनेठिया ने आज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला.
  • उनके नेतृत्व में आज मेरठ के कमिश्नरी चौराहे पर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका गया.
  • वहीँ सीतापुर में सपा के एमएलसी व पूर्व विधायक डीएम को ज्ञापन देने पहुंचे.
  • जहाँ उन्होंने खराब कानून व्यवस्था को लेकर जिलधिकारी को ज्ञापन दिया.
  • सीतापुर की तरह ही इटावा में भी सपा कार्यकर्ता डीएम कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे.
  • सुलतानपुर में समाजवादी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की.
  • साथ ही जिलाधिकारी से मिल कर उन्हें ज्ञापन भी सौंपा.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें