उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) (stf arrests) को बीमा कंपनियों के नाम पर लोगों से धनराशि जमा करा कर ठगी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड सहित 5 अभियुक्तों को लखनऊ में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
- गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना नाम सुशील कुमार निवासी नोएडा, राधेश्याम पांडे निवासी गाजियाबाद, मोहम्मद दानिश निवासी नई दिल्ली, शेखर गिरी निवासी गौतम बुद्ध नगर, मनीष निवासी शाहदरा नई दिल्ली बताया है।
- अभियुक्तों के पास से दो वाकीटाकी, 5 मोबाइल फोन सिम कार्ड सहित, आठ विभिन्न बैंकों के बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, 16 विभिन्न बैंकों के क्रेडिट कार्ड, 10 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड और एक Scorpio सफेद रंग की कार बरामद हुई है।
डकैतो व लुटेरों की फर्जी जमानत कराने वाले दो जमानतदार गिरफ्तार
करोड़ों रूपये की कर चुके ठगी
- एसटीएफ के मुताबिक, वादी हेमेंद्र चतुर्वेदी निवासी इंदिरा नगर गाजीपुर लखनऊ ने गाजीपुर थाने में मुकदमा अपराध संख्या 461/17 धारा 406, 419, 420 भादवि नाम पंजीकृत कराया था।
- जिसमें रिलायंस लाइफ Insurance की पॉलिसी में बोनस, मेच्योरिटी का पैसा दिलाने के नाम पर आरबी सर्विसेस, बीएसएलआई सर्विस, (stf arrests) माउंट क्लब, अपोलो वैल्यू कार्ड, आई केयर अकाउंट, axis फाउंडेशन इंडिया, एवं संतोष जैन IDBI आदि फर्जी कंपनियों द्वारा लगभग 8 करोड़ रूपये की ठगी करना अंकित कराया गया।
अब और खतरनाक हुई ATS, आतंकवाद से निपटने के लिए स्वाट टीम तैयार
- इस प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अभिषेक सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने त्रिवेणी सिंह अपर पुलिस अधीक्षक को इस गिरोह के संबंध में अधिसूचना संकलन एवं कार्यवाही के लिए निर्देशित किया था।
- जिसके अनुपालन में एसटीएफ की टीम ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में सक्रिय गिरोह की सूचना पर ठगी करने वाले जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया।
प्रेमी के साथ जा रही पत्नी को पति ने पकड़ा और फिर…
- पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गिरोह का सरगना सुशील उसके द्वारा कई वर्षों से बीमा कंपनियों के नाम पते बदलकर लाइफ इंश्योरेंस की पॉलिसी में बोनस व मैच्योरिटी में भारी लाभ का लालच देकर लोगों को कॉलिंग करके ठगी की जा रही थी।
- पुलिस ने पकड़े गए सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
- बताया जा रहा है कि अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 खातों में लगभग 2 करोड रुपए का ट्रांजैक्शन किया गया है।
- एसटीएफ गिरोह में शामिल (stf arrests) अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।
ट्रॉमा सेंटर में 15 दिन से नहीं पैरासिटामोल इंजेक्शन, बाहर से लेने को मजबूर मरीज
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें