शहर में चल रही ओला – उबर रेडियो टैक्सी के खिलाफ गाड़ियों के मालिकों ने हड़ताल करने का ऐलान कर दिया है.
1 सितम्बर से हड़ताल
- ओला उबर कंपनी से जुड़े गाड़ी मालिक आर्थिक शोषण के खिलाफ एक सितम्बर से कामबंद हड़ताल करने जा रहे है।
- गाड़ी मालिक ओला उबर की मनमानी के खिलाफ शुक्रवार को पैदल मार्च निकालते हुए लक्ष्मण मेला मैदान में धरना प्रदर्शन करेंगे।
- इस बीच गाड़ी मालिक कंपनी की ओर से आने वाली बुकिंग नहीं लेंगे। ओला उबर चालक यूनियन के आरके पांडेय ने बताया कि शुक्रवार की सुबह गोमतीनगर के विभूति खंड स्थित मदर सीएनजी पंप के पास सभी गाड़ी मालिक और ड्राइवर एकत्र होंगे।
- वहां से पैदल मार्च निकलकर 1090 पर प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद लक्ष्मण मेला पार्क पर धरना प्रदर्शन करते हुए आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।
- गाड़ी ड्राइवरों ने बताया कि कंपनी की ओर से हर महीने 80 से डेढ़ लाख रुपए कमाई का झांसा देकर फंसाया जा रहा है।
- सभी गाड़ी मालिक एक सितम्बर को काम बंद धरना प्रदर्शन के माध्यम से कंपनी के सामने अपनी 11 सूत्री मांग रखेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें