[nextpage title=”vhihcle cheking” ]
विधानसभा चुनाव 2017 को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशों पर उत्तर प्रदेश पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है। इस चेकिंग अभियान के तहत पुलिस अपनी गुंडई पर उतारू हो आई है। इसका एक नजारा शुक्रवार शाम को हजरतगंज चौराहे पर देखने को मिला। यहां एक दरोगा ने वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक और छात्रा को रोका। कागज मांगने पर चालान करने के बजाए इस दरोगा ने लड़की को गंदी-गंदी गालियां दी। लड़की ने रो-रो कर चौकी के अंदर हकीकत बताई।
अगले पेज पर वीडियो के साथ देखिये पूरी खबर:
[/nextpage]
[nextpage title=”vhihcle cheking” ]
यह है पूरा मामला
https://www.youtube.com/watch?v=VK9D6-VBh-c&feature=youtu.be
- जानकारी के मुताबिक, हजरतगंज चौराहे पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस चेकिंग कर रही थी।
- मौके पर अन्य सिपाहियों के साथ लालबाग चौकी इंचार्ज ओंकार नाथ यादव भी मौजूद थे।
- चेकिंग के दौरान सिपाहियों ने छात्रा की गाड़ी रोकी और कागज मांगे।
- कागज कुछ काम होने के दौरान छात्रा में दरोगा से विनती कर छोड़ने की गुजारिश की लेकिन वर्दी के नशे में चूर इस दरोगा ने उसे गंदी-गंदी गलियां दीं।
- लड़की ने इस दरोगा की हकीकत चौकी के अंदर अन्य अधिकारियों को बताई तो उनके होश उड़ गए।
- हालांकि मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव कर लड़की को जाने दिया।
- लेकिन लड़की चौकी के अंदर रो-रोकर दरोगा पर आरोप लगा रही थी।
इससे पहले भी दरोगा दे चुका गलियां
- दरोगा का नाम ओंकार नाथ यादव है। इस दरोगा की गुंडई का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अभी हाल ही में कुछ दिन पहले विधानसभा के सामने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के प्रदर्शन के दौरान वह सड़क पर बैठ गईं थीं।
- उन्होंने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया तो इसी दरोगा ने उन्हें गंदी-गंदी गालियां दीं थीं।
- इतना ही नहीं इस वर्दीधारी ने महिला गुप्तांग पर लात मारकर घायल कर दिया था।
- महिला काफी देर तक सड़क पर बैठी रही व दर्द के मारे उठ नहीं पाई थी। इस दरोगा पर कई बार आरोप लग चुके हैं।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#chaiking ke duoran chhatra ko di gndi gandi gali
#chhatra ko di gandi gali
#ladki ko di gandi gali
#lalbag chouki inchharj
#lalbagh chauki incharj ne yuvati ko di gali
#onkarnath yada ne di gadi gali
#sub inspector of lal bagh chowki hazratganj lucknow abused girl during vhihcle cheking viral video
#Video
#Viral Video
#आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों
#एसएसपी
#ओंकार नाथ यादव
#गंदी-गंदी गालियां
#चेकिंग
#छात्रा
#दरोगा
#दरोगा लाइन हाजिर
#दौरान लड़की को दीं गंदी गलियां
#मंजिल सैनी
#महिला गुप्तांग
#लालबाग चौकी इंचार्ज
#वर्दीधारी
#विधानसभा
#वीडियो
#वीडियो वायरल
#सुरक्षा-व्यवस्था
#सोशल मीडिया
#हजरतगंज चौराहे
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.