इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुपरटेक जार सूट्स प्रोजेक्ट मामले में अवैध फलैटो को सील करने का आदेश दिया था. लेकिन इसके बाद भी सुपरटेक बिल्डर ‘Supertech Builder’ सुधरने का नाम नही ले रहा है. बता दें कि सुपरटेक बिल्डर ने फिर से अपनी धोखाधड़ी की दुकान खोली है. जिसमें सुपरटेक RBI को बिना बताया बैंक बना हुआ है. यही नही फर्जी फाइनेंस कम्पनी बनकर सुपरटेक निवेश भी ले रहा है.
सुपरटेक के सुपर नोवा के प्रोजेक्ट में धांधली-
- यूपी के नोएडा में सुपरटेक बिल्डर द्वारा सुपर नोवा के प्रोजेक्ट में धांधली का मामला सामने आया है.
- बता दें कि इस प्रोजेक्ट में सुपरटेक बिल्डर द्वारा अवैध तरीके से निवेश का झांसा दिया जा रहा है.
- यही नही इस प्रोजेक्ट में आरबीआई के नियमों के विपरीत ब्याज का धंधा किया जा रहा है.
- गौरतलब हो कि इस प्रोजेक्ट में सुपरटेक द्वारा 12 फीसदी रिटर्न का झांसा भी दिया जा रहा है.
- ज्ञातव्य हो कि निवेश को लेकर सुपरटेक खुद बैंक बन गया है जिसका पता आरबीआई को भी नहीं है.
- यही नही सुपरटेक ने फर्जी फाइनेंस कम्पनी बनकर भी निवेश लिया है.
बिना लाइसेंस सुपरटेक ने खोली अवैध दुकान-
- नियमों की बात करें तो वित्तीय लेनदेन सिर्फ RBI के लाइसेंस पर ही किया जा सकता है.
- मगर सुपरटेक ने बिना लाइसेंस ही अपनी अवैध दुकान खोल रखी है.
- ऐसे में सवाल उठता है कि क्या आरबीआई और नोएडा अथॉरिटी सुपरटेक के खिलाफ FIR करेगी ?
- आप को बता दें कि सुपरटेक के मालिक आरके अरोड़ा की हिस्ट्री कुछ ऐसी है की जो इसमें निवेश करोगे जीवन भर पछताओगे.
- शायद यही कारण है कि सुपरटेक के हजारों निवेशक पजेशन के लिए भटक रहे हैं.
- लेकिन इसके बाद भी सुपरटेक नई दुकान में फिर से फ्रॉड प्रोडक्ट देने में लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें : टीचर्स की प्रताड़ना से तंग आकर छात्र ने की आत्महत्या की कोशिश
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें