उत्तर प्रदेश समेत देश के सबसे बहुचर्चित अयोध्या मामले में गुरुवार 6 अप्रैल को देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है, जिसके तहत लंच ब्रेक तक की सुनवाई पूरी हो चुकी है। लंच तक मामले की जांच कर रही सीबीआई ने कोर्ट से अपील की है।
लंच से पहले सुनवाई में क्या हुआ कोर्ट में:
- सूबे के बाबरी विध्वंस मामले में सुप्रीम कोर्ट में मामला विचाराधीन है।
- जिसके तहत गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही थी।
- कोर्ट में लंच ब्रेक के लिए सुनवाई को रोका गया है।
- लंच तक मामले में कई तथ्यों और मुद्दों को पेश किया गया।
- साथ ही मामले में सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से अपील भी की है।
मामले में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश:
- बाबरी विध्वंस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कुछ निर्देश जारी किये हैं।
- जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने रायबरेली वाले केस को लखनऊ खंडपीठ में चलाये जाने की बात कही है।
- गौरतलब है कि, अयोध्या मामले में दो जगहों पर केस की सुनवाई चल रही है।
- साथ ही कोर्ट ने कहा है कि, मामले में रोज सुनवाई हो, साथ ही केस को 2 साल के भीतर निपटाया जाये।
सीबीआई ने किया विरोध:
- वहीँ राम मंदिर के मामले में कोर्ट ने रायबरेली में चल रहे मामले को लखनऊ में चलाने की बात कही है।
- जिसका सीबीआई द्वारा विरोध किया गया है।
- सीबीआई का कहना है कि, दोनों मामले साथ चलने से आडवाणी समेत कई नेताओं के खिलाफ साजिश की धारा बहाल हो जाएगी।
- साथ ही सीबीआई ने नेताओं के तकनीकी रूप से बच निकलने का भी विरोध किया था।
- ज्ञात हो कि, विवादित ढांचा गिराने के मामले में भाजपा नेता आडवाणी समेत कई पर साजिश के आरोप हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#babri demolition case
#babri demolition case today at delhi
#CBI ने SC के सामने बताया
#Supreme court hearing babri demolition case
#Supreme court hearing babri demolition case today at delhi
#Supreme Court of India
#supreme court of india hearing babri demolition case today at delhi.
#आडवाणी-जोशी को साजिशकर्ता
#उत्तर प्रदेश
#गुरुवार 6 अप्रैल को
#देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट
#देश के सबसे बहुचर्चित अयोध्या मामले
#बाबरी विध्वंस
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार