अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) द्वारा शनिवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में ‘पर्यावरण युक्त प्रदूषण मुक्त’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) और विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वास्थ्य एवं ग्राम विकास राज्यमंत्री डा. महेन्द्र सिंह उपस्थित थे।
वीडियो: लखनऊ में बारिश का कहर, सीढ़ी से निकाले गए रोडवेज से यात्री!
- विद्यार्थी परिषद के अखिल भारतीय राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय प्रमुख हरी बोरीकर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता थे।
- इस मौके पर नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने नीम और ग्राम विकास राज्यमंत्री डा. महेन्द्र सिंह ने पीपल का वृक्ष लखनऊ विश्वविद्यालय के कैम्पस में लगाया।
आंकड़ों में देखिये किस वर्ष कितने लगाए गए पौधे!
छोटे पेड़ लगाने की बजाए बड़े पेड़ लगाये
- गोष्ठी को संबोधित करते नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि वृक्षारोपण से ज्यादा वृक्षों का संरक्षण करना जरूरी है।
- उन्होंने लोगों से अपील की कि छोटे पेड़ लगाने की बजाए बड़े पेड़ लगाये।
- अभाविप के इस अभियान की सुरेश खन्ना ने सराहना की।
- सुरेश खन्ना ने कहा कि हम लोगों का सौभाग्य है कि आज नरेन्द्र मोदी के रूप में देश को प्रधानमंत्री मिले हैं।
- जो भारत विश्व गुरू कहा जाता था आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत का खोया स्वाभिमान वापस लाने का कार्य कर रहे हैं।
- ग्राम विकास राज्यमंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि वृक्षों में देवता निवास करते हैं।
- वृक्षों की पूजा और संरक्षण कर हम प्रकृति का संरक्षण कर सकते हैं और देवताओं को प्रसन्न कर सकते हैं।
- सभी देवता वृक्षों पर निवास करते हैं।
- उन्होंने कहा कि पीपल का वृक्ष सबसे अधिक आक्सीजन देता है।
- इसीलिए हमारे यहां पीपल के वृक्ष की पूजा की जाती है।
परिवहन राज्यमंत्री ने 25 एआरटीओ के किये तबादले!
तुलसी आक्सीजन देती है
- इसी तरह हिन्दू घरों में शाम को तुलसी के पेड़ के नीचे दीपक जलाया जाता है।
- शाम को जब तुलसी के पेड़ के नीचे प्रकाश किया जाता है तब तुलसी आक्सीजन देती है।
- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के प्रान्त संगठन मंत्री सत्यभान भदौरिया ने कहा कि अभाविप के कार्यकर्ता अवध प्रान्त में 30 हजार पौधे लगायेंगे।
- वहीं प्रदेश भर में एक लाख 25 हजार पौधे लगाये जायेंगे।
वीडियो: दारोगा की हत्या के बाद बेटी के इस बयान ने निकाले आंसू!
देशद्रोहियों को विश्वविद्यालय कैंपस में रहने नहीं देंगे: हरी बोरीकर
- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय प्रमुख हरी बोरीकर ने कहा कि हम श्रृष्टि का शोषण नहीं पोषण करने वाले लोग हैं।
- जल जंगल जमीन और पर्यावरण को बचाने के लिए युवा आगे आयें। पर्यावरण संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है।
- केवल सरकार के भरोसे सब कुछ संभव नहीं है।
- उन्होंने कहा कि हम युवाओं को दिशाहीन होने नहीं देंगे और द्रेशद्रोहियों को विश्वविद्यालयों के कैंपस में रहने नहीं देंगे।
- हम छात्रों में देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम का ज्वार जगाकर मानेंगें।
- श्री बोरीकर ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का काम केवल धरना प्रदर्शन और छात्रहितों की लड़ाई तक ही सीमित नहीं है बल्कि देश व समाज के समक्ष जो चुनौतियां व समस्यायें उनको दूर करने का काम भी अभाविप के कार्यकर्ता करेंगे।
- उन्होंने कहा कि बहुत वर्षों बाद सत्ता में परिवर्तन आया है।
- आज विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है।
- इसरो के वैज्ञानिकों में विश्व में ख्याति अर्जित की है।
- जब अमेरिका ने भारत को सुपर कम्प्यूटर देने से इन्कार कर दिया तब भारत के वैज्ञानिकों ने उससे भी अच्छा कम्प्यूटर बनाकर दुनिया के सामने अपनी मेधा का परिचय दिया।
- उन्होंने कहा कि अभाविप सामाजिक गतिविधियां संचालित करने वाला देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन है।
- अभाविप ने देश व समाजहित में अलग-अलग प्रकार की गतिविधि शुरू की है।
- इन्हीं में से पर्यावरण युक्त प्रदूषण मुक्त उत्तर प्रदेश भी गतिविधि का हिस्सा है।
फेसबुक पर दोस्ती कर छात्रा को दिल्ली से किया किडनैप!
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
- कार्यक्रम में नगर आयुक्त उदयराज सिंह, शकुन्तला मिश्रा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 निशीथ राय, एस.आर.इंस्टीट्यूट के चेयरमैन पवन चौहान, समाजसेवी चन्द्रशेखर, जिला सह छात्रा प्रमुख कुमारी नेहा, नगर छात्रा प्रमुख कुमारी मुक्ता खरे, डा. जे.पी.सिंह, अविरल अवस्थी, सांख्यकी विभाग की डा.शीला मिश्रा, विभा अग्निहोत्री, कुमारी मोनी, सुचिता चतुर्वेदी, रेखा, प्रयागमती, प्रान्त सम्पर्क प्रमुख अभाविप विनय सिंह, विभाग संयोजक गौरव अवस्थी, जिला संयोजक आशुतोष श्रीवास्तव, विभाग संगठन मंत्री मानस भूषण, जिला संगठन मंत्री अभिलाष, महानगर संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव, संगठन मंत्री सूरज और आशीष श्रीवास्तव प्रमुख रूप से उपस्थित थे। विश्व प्रताप वीशू, विनय विक्रम,विवेक सिंह मोनू, दानिश आजाद, सौरभ राय, देवांशू रजत, हेमन्त, प्रशान्त, ऋषि प्रताप सिंह, नीरज पाण्डेय, अभिनव, अनुराग तिवारी,टोनी,राजाराम, डा. संतोष सिंह, डा. प्रवीर सिंह, अनुपम राय,नीतीश, विश्व प्रताप बांगा, अजीत प्रताप सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एस.पी.सिंह ने की। कार्यक्रम का संचालन अभाविप के प्रान्तीय अध्यक्ष राकेश द्विवेदी ने किया (Suresh Khanna)।
उपभोक्ताओं की 271 करोड़ सिक्योरिटी बिजली कम्पनियों के पास जमा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#ABVip
#Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad
#Environmental pollution free
#Malviya Auditorium
#plantation
#Suresh Khanna
#University of Lucknow
#Van Mahotsav
#अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्
#अभाविप
#पर्यावरण युक्त प्रदूषण मुक्त
#मालवीय सभागार
#लखनऊ विश्वविद्यालय
#वन महोत्सव
#वृक्षारोपण
#सुरेश खन्ना
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.