बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करके चौतफा हमलों से घिरे दयाशंकर सिंह को मऊ कोर्ट की तरफ से बड़ी राहत मिली है। 50 हजार रूपये के निजी मुचलके पर जमानत मिलने के बाद रविवार को उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया। दयाशंकर की रिहाई के बाद उन्होने सबसे पहले परिवार से मिलने की इच्छा जताई थी।
- दयाशंकर सिंह की रिहाई के बाद उनकी पत्नी स्वाति सिंह ने एक इंटरव्यू में खुशी जाहिर की।
- स्वाति सिंह ने कहा कि बहुत खुशी है कि वो आ रहे हैं।
- उन्होने कहा कि वे कोर्ट के फैसले का सम्मान करती हैं।
- स्वाति ने कहा कि बच्चे उनका इंतजार कर रहें हैं और हम लोग काफी खुश हैं।
- इस दौरान स्वाति सिंह ने बसपा सुप्रीमों मायावती पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है।
- उन्होने कहा कि पहले वो आ जाएं और बच्चों से मिल लें।
- मायावती के खिलाफ आक्रमक तेवर अपना कर चर्चा में आयी स्वाति ने कहा कि जो बोलना होगा वो बोलेंगें।
- इंटरव्यू में स्वाति ने कहा कि हमने बसपा नेताओं पर जो मुकदमा दर्ज कराया था उस पर तो अभी तक कुछ नहीं हुआ।
बसपा नेता की गिरफ़्तारी के लिए स्वाति सिंह ने की प्रेस कांफ्रेंस!
दयाशंकर सिंह करेंगे फैसलाः
- उनसे जब सवाल किया गया कि दयाशंकर यहां आ रहें हैं, पार्टी में शामिल होने का कोई विचार है?
- इस पर स्वाति ने कहा कि मेरी ऐसी कोई भी बात नहीं हुई है, ये उनका अपना फैसला होगा।
- दयाशंकर की रिहाई के बात स्वाति के तेवर नरम दिखाई दियें।
- उन्होने संकेत दिये हैं कि आगे की रणनीति दयाशंकर ही बनायेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें