लखनऊ में इन दिनों स्वाइन फ्लू के मामले सामने आ रहे हैं. राजधानी में स्वाइन फ्लू के 3 और मामले सामने आये हैं. इन तीनों मरीजों का इलाज चल रहा है. विवेकानंद और केजीएमयू में इनका इलाज किया जा रहा है.
एक की हालत गंभीर:
- एक मरीज का घर पर इलाज जारी है.
- वहीँ विवेकानंद में भर्ती मरीज की हालत गंभीर बताई जा रही है.
- डॉक्टरों की टीम ने अलर्ट जारी कर दिया है.
- डॉक्टरों की टीम इलाज कर रही है और सावधानी बरतने के लिए भी कह रही है.
- इसी प्रकार का एक मामला तीन दिन पूर्व भी सामने आया था.
- स्वाइन फ्लू से जूझ रहे मरीज ने आखिरकार दम तोड़ दिया था.
- डॉक्टरों का कहना है कि स्वाइन फ्लू को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है.
- अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जाए.
- स्वाइन फ्लू का इलाज संभव है और मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
- इसलिए जल्दबाजी करने या किसी गफलत में पड़ने से बचना होगा.
- दिल्ली से लखनऊ आने वाले मरीज रामशंकर की मौत स्वाइन फ्लू से हो गई थी.
- इस बात की पुष्टि सीएमओ ने खुद की थी.
- डॉक्टरों की टीम मरीजों का इलाज कर रही है और अन्य मरीजों को सलाह भी दी जा रही है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें