मेरठ में अब स्वाइन फ्लू (Swine flu) ने दस्तक दे दी है. मेरठ के मेडिकल कॉलेज में एक मरीज का एचवनएनवन पॉजिटिव पाया गया है. उसे विशेष आइसोलेसन वार्ड में रखा गया है. स्वाइन फ्लू के मरीज की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. सभी अब अलर्ट हो गए है.
स्वाइन फ्लू के मरीज सामने आये:
- चिकित्सको की मानें तो लालकुर्ती क्षेत्र निवासी महेंद्र कुमार एक प्राइवेट अस्पताल से रेफर होकर मेरठ मेडिकल कॉलेज में पहुंचा है.
- महेंद्र कुमार का एचवनएनवन टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है.
- मरीज महेंद्र को स्पेशल आइसोलेसन वार्ड में रखा गया है.
- महेंद्र से किसी को भी मिलने नहीं दिया जा रहा है.
- ये ऐसा वायरस है जो खांसने, छींकने और साँस के जरिए मरीज को महज छूने से भी हो सकता है. जिसके लिए काफी एहतियात बरती जाती है.
- चिकित्सक सलाह दे रहे है कि इससे बचने के लिए सभी को प्रयास करने चाहिए.
- मरीज का इलाज जारी है.
- कोशिश करें कि आप मास्क पहने बाहर निकले साथ ही फुल कपड़े पहने, ग्लब्स भी पहनकर निकले.
- किसी भी पब्लिक प्लेस पर ना जाए, अगर जाएँ तो आते ही हाथ मुँह धोलें.
- जोड़ो में अकड़न, आँखों में लाली, बॉडी में दर्द होना आदि स्वाइन फ्लू के लक्षण बताये जा रहे हैं.
- ऐसा महसूस होने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें