उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद में आज चौथे दिन भी किसानों का प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार 15 सितम्बर को आक्रोशित किसानों जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग की शव यात्रा निकाली है.
- दरअसल चंदौली के बरहनी ब्लाक के नरवर इलाके में खेतों में खड़ी फसल पानी न मिलने से सूख रही है.
- हालांकि यहाँ न केवल नहरों का जाल है बल्कि नहरों में पानी भी मौजूद है.
- लेकिन झाड़-झंखाड़ से पटी होने के कारण नहरों में पानी अंतिम छोर तक नही पहुँच रहा है.
- जिस कारण किसान खेतों में सिंचाई नही कर पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : माँ बेटी ने खून से लिखा, महामहिम हमें मौत चाहिए
- इस दौरान किसानों ने इस मामले में कई बार प्रशासन और सिंचाई विभाग से मदद की गुहार लगाई.
- लेकिन जिले का सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन के लापरवाह रवैये से किसानों की इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है.
- जिसक चलते ये किसान पिछले चार दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं.
- आज चौथे दिन भी सुनवाई न होने पर आक्रोशित किसानों ने सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन की शव यात्रा निकाली.
- इस दौरान किसानों ने प्रतिकात्मक शव को जला कर अपना विरोध भी जाहिर किया.
पीली पड़ने लगी खेतों में खड़ी सैकड़ों एकड़ धान की फसल-
- दरअसल चंदौली के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र का नरवन इलाके में गंगा नहर का पानी अंतिम छोर तक नहीं पहुंच पाता.
- जिसका कारण है की ये नहर झाड़-झंखाड़ से पटी हुई है.
- यही नहीं पिछले एक माह से जनपद में बारिश ना के बराबर हुई है.
- जिससे खेतों में खड़ी किसानों की सैकड़ों एकड़ धान की फसल पीली पड़ने लगी है.
- यहाँ तक कि पानी की कमी से खेतों की जमीनों में दरार पड़ने लगी है.
- मगर जिले का सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन के लगातार लापरवाह रवैये बरत रहा है.
ये भी पढ़ें : ऋण माफ़ी को किसान ने बताया सरकार का क्रूर मजाक
- जिससे किसानों की इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है.
- बड़ी बात यह है सिंचाई विभाग का सारा अमला कहने को तो चंदौली में तैनात है.
- लेकिन यहाँ के सभी अधिकारी वाराणसी में रहते हैं.
- इसी कारण धान के कटोरे के किसान बेहाल है और उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.
- ऐसे में ये किसान पिछले चार दिनों से धरने पर बैठे हैं.
- मगर सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी इनकी समस्या को सुनने पहुंचा.
- ऐसे में ये किसान अपनी व्यथा कहें भी तो किसे.
- इसी बात से नाराज किसानों ने आज सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन की प्रतिकात्मक शव यात्रा निकाली और शवदाह किया.
- किसानों का कहना है कि चौथे दिन भी सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन कोई अधिकारी हमारी सुध लेने नहीं है आया.
- जिससे हम किसानों की समस्या का कोई समाधान हो पाया है.
- यही हाल रहा तो किसान और उग्र आंदोलन करेंगे.
- किसानों ने ये भी कहा कि हमारा धरना प्रदर्शन अंत तक चलता रहेगा.
ये भी पढ़ें : करोड़ों की बिजली खरीदने के बाद भी बिजली संकट से जूझ रहा प्रदेश
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....