उत्तर प्रदेश के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश आज अपना कार्यभार संभाल लिया है। टी वेंकटेश ने लखनऊ स्थित जनपथ सचिवालय के ऑफिस में जाकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कार्यभार संभाल लिया है।
- वेंकटेश ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरूण सिंघल का स्थान लिया है।
- मालूम हो कि शासन से उनकी नियुक्ति के आदेश पहले ही जारी हो चुके थें।
- केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने लखनऊ के मंडलायुक्त टी. वेंकटेश को प्रदेश का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी नामित किया था।
- इससे पहले केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने अरुण सिंघल के स्थान पर वाराणसी के मंडलायुक्त नितिन रमेश गोकर्ण को नामित किया था।
- लेकिन, नितिन ने नियुक्ति आदेश जारी होने के बाद कार्यभार ग्रहण करने में असमर्थता जता दी थी।
- इसके बाद आयोग ने नए सीईओ की नियुक्ति के लिए शासन से नया पैनल मांगा था।
- शासन की ओर से भेजे गए नए पैनल में आयोग ने वेंकटेश के नाम अपनी मुहर लगा दी थी।
- जिसके बाद नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने वेंकटेश को सूबे का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त कर दिया है।
कौन हैं टी वेंकटेशः
- वेंकटेश मूल रूप से आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम के रहने वाले हैं।
- टी वेंकटेश 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
- इससे पहले वह लखनऊ के मंडलायुक्त रहें हैं।
- इसके अलावा वेंकटेश शासन में प्रमुख सचिव सिंचाई और जल संसाधन विभाग में भी रहें हैं।
- टी वेंकटेश को उच्च शिक्षा समेंत विभिन्न् पदों पर अनुभव प्राप्त है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें