उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले की पुलिस ने ग्रामीण इलाकों में स्थित प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाने वाली शिक्षिकाओं को निशाना बनाकर लूट करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए 3 लुटेरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस टीम ने इन लुटेरों के पास से भारी मात्रा में लूट का सामान बरामद किया है। लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक अमेठी ने 5000 रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
यह है घटनाक्रम
- पुलिस अधीक्षक अमेठी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पिछली 27 दिसंबर 2016 को मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के ग्राम चकबेहर स्कूल की अध्यापिका से मारपीट कर सोने की चेन व मोबाइल लूट कर अज्ञात लुटेरे फरार हो गए थे।
- इस सम्बंध में थाना संग्रामपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
- इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में पुलिस टीम ने तीन अभियुक्तों अनिरूद्व सिंह निवासी पूरे बाछिल पुन्नूपुर संग्रामपुर, विपिन सिंह निवासी शीतलाबक्स का पुरवा संग्रामपुर, मोहित सिंह निवासी अजीत नगर सदर मोड़ कोतवाली को गिरफ्तार किया गया।
- पकड़े गए आरोपितों में अनिरूद्व सिंह के पास से लूट का 13000 हजार रुपये, एक 315 बोर तमंचा, दो कारतूस, घटना में प्रयुक्त एक बाईक, एक मोबाइल फोन।
- विपिन सिंह के पास से लूट का 18000 रुपये,एक 315 बोर तमंचा, दो कारतूस और एक मोबाइल फोन।
- वहीं मोहित सिंह के पास से लूट का 11000 रुपए, एक मोबाइल फोन (कुल 42000 रूपये) बरामद हुआ है।
- पकड़े गए आरोपित रैकी करके ग्रामीण इलाकों में अध्यापिकाओं को निशाना बनाकर घूम-घूम के पूरे जिले में लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे।
अध्यापिकाएं पहनती हैं जेवर
- आरोपितों ने बताया कि स्कूल की टीचर ज्यादातर अकेली रहती है और स्कूल सुनसान स्थान पर रहता है।
- अधिकतर स्कूल की मस्टराइन सोने के जेवर पहनती है, जिन्हे लूटने में हम लोगों बहुत आसानी रहती है।
- इसी कारण स्कूलों की मस्टराइन को ज्यादा टारगेट करते हैं।
- इतना ही नहीं यह लुटेरे सूनसान इलाके में तमंचा दिखाकर लोगों के गले की चेन, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, रायबरेली, अमेठी, इलाहाबाद में भी लोगों को निशाना बनाते थे।
- पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ कई थानों में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#3 accused arrested
#Amethi
#amethi me lutere giraftar
#arrested three robbers
#booty teacher
#booty woman
#IPS
#Loot
#mahila se loot karne vale girftar
#Mohit Singh
#police Amethi
#recovered the booty
#revealing Anirudw Singh
#robber gang
#Robbers arrested in Amethi
#Sangrampur police station
#Santosh Kumar Lion
#teacher booty
#teacher loot case
#teen lutere giraftar
#Vipin Singh
#अध्यापिका से लूट
#अनिरूद्व सिंह
#अमेठी में लुटेरे गिरफ्तार
#आईपीएस
#तीन लुटेरे गिरफ्तार
#पुलिस अधीक्षक अमेठी
#महिला से लूट
#मोहित सिंह
#लूट का खुलासा
#लूट का सामान बरामद
#विपिन सिंह
#शिक्षिका से लूट
#संग्रामपुर थाना
#संतोष कुमार सिंह
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.