शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की रविवार को हो रही परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। राजधानी सहित विभिन्न जिलों में पहली पाली की परीक्षा शुरू होने के पहले ही वाट्सएप पर अलग-अलग तरह के प्रश्न और उत्तर वायरल होने की ख़बरें सुबह से आ रही थीं। (TET Exam 2017)

वीडियो: कोतवाली के भीतर हेड कांस्टेबल को SHO सहित पुलिसकर्मियों ने किया लहूलुहान

  • हालांकि परीक्षा समिति ने प्रश्न लीक होने की बात को अफवाह बताया है।
  • अधिकारियों का कहना है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
  • वहीं पुलिस अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।
  • बता दें कि इससे पहले बिहार में टीईटी का प्रश्नपत्र लीक होने की खबर से हड़कंप मच गया था।

व्हाट्सएप्प ग्रुप में ब्राम्हणों पर अभद्र टिप्पणी, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

दो पालियों में थी टीईटी की परीक्षा

  • शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की परीक्षा रविवार को दो पालियों में हुई।
  • परीक्षा में कुल 9 लाख 76 हजार 760 अभ्यार्थियों ने भाग लिया।
  • टीईटी की परीक्षा के लिए कुल 1634 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
  • पहले चरण में सुबह 10 बजे से प्राथमिक स्तर की टीईटी हुई। (TET Exam 2017)
  • ढाई घंटे के इस परीक्षा में प्रदेश भर में 570 केंद्रों पर तीन लाख 49 हजार 192 अभ्यर्थी शामिल हुए।
  • इसी तरह दूसरी पाली में दिन में ढाई बजे से 1064 केंद्रों उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा हुई।
  • इसमें कुल छह लाख 27 हजार 568 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी।
  • बता दें कि टीईटी परीक्षा के पहले शनिवार को इलाहाबाद में पेपर आउट होने और चोरी-छिपे उसके बिकने की भी चर्चा रही।
  • हालांकि परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने इससे इंकार दिया।
  • लेकिन विश्वविद्यालय के आसपास के इलाकों, सलोरी, तेलियरगंज, अल्लापुर, राजापुर, कटरा आदि छात्र बाहुल्य इलाकों में दोपहर बाद से टीईटी का पेपर आउट होने चर्चा रही।
  • सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ी कि टीईटी का पेपर 15 से 20 हजार रुपये में बिका हालांकि अफवाह फ़ैलाने वालों का ये दावा सिर्फ खोखला साबित हुआ। (TET Exam 2017)
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें