उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मतदान अगले महीने से शुरू होने हैं. जिसमे पहले चरण का मतदान 11 फरवरी को किया जाएगा.ऐसे में सभी राजनितिक दलों के प्रत्याशी जोर शोर के साथ अपना नामांकन करने पहुँच रहे हैं. बता दें कि आज बिजनौर , धामपुर , नजीबाबाद और नहटौर प्रत्याशिनों ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है.
इन प्रत्याशियों ने किया नामांकन
- बिजनोर से बीजेपी उम्मीदवार सूचि चौधरी ने किया नामांकन.
- धामपुर से बीजेपी उम्मीदवार अशोक राणा ने किया नामांकन.
- नजीबाबाद से बीजेपी उम्मीदवार राजीव अग्रवाल ने किया नामांकन.
- नहटौर सुरक्षित से बसपा उम्मीदवार विवेक सिंह ने कराया नामांकन.
नामांकन स्थल पर सुरक्षा के हैं ये कड़े इंतज़ाम
- बिजनौर , धामपुर , नजीबाबाद और नहटौर में आगामी मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू है.
- इसी के चलते नामांकन स्थल जिला कलेक्ट्रेट में सुरक्षा की पूरी तैयारियां की गई है.
- ज्ञातव्य हो कि दुसरे चरण के लिए 15 फरवरी को मतदान होना है.
- बता दें कि नामांकन के लिए आये लोगों को 200 मीटर पहले रोक दिया जायेगा.
- सिर्फ नामांकन करने वाले प्रत्याशी को ही नामांकन स्थल पर जाने की अनुमति होगी.
- पुलिस 200 मीटर पहले बैरीकेडिंग लगाकर लोगों को रोकने के काम कर रही है.
ये भी पढ़ें :भाजपाइयों ने फूंका पार्टी का झंडा और शीर्ष नेताओं के फोटो!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Bijnor constituency
#BJP
#BSP
#constituency Najibabad
#Dhampur constituency
#Nhtur constituency
#Nominations
#UP elections 2017
#Uttar Pradesh
#उत्तर प्रदेश
#चुनाव 2017 यूपी
#धामपुर विधानसभा सीट
#नजीबाबाद विधानसभा सीट
#नहटौर विधानसभा सीट
#नामांकन
#बसपा
#बिजनौर विधानसभा सीट
#भाजपा
#रामपुर नामांकन
#सपा
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....