उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में स्कूली बच्चों ने तम्बाकू ना सेवन करने का संकल्प लिया तो वहां मौजूद अन्य लोग भी इस रास्ते पर चल पड़े। स्कूली बच्चों ने अध्यापकों के साथ तम्बाकू का सेवन ना करने के लिए लोगों को जागरूक भी किया।
रैली निकाल किया गया जागरूकता
- बता दें कि राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा प्रायोजित विमर्श विकास संस्थान लखनऊ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गुरुवार को राजकीय हाईस्कूल अरेर कलां उन्नाव, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उन्नाव, रानी लक्ष्मीबाई बालिका इंटर कॉलेज उन्नाव में बच्चों को तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरुक किया।
- बच्चों ने तंबाकू नियंत्रण के प्रति जागरूकता रैली भी निकाली एवं शपथ ग्रहण किया कि हम भविष्य में इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे।
- इस अवसर पर संस्थान की सचिव अनीता सिंह, मास्टर ट्रेनर कावेरी त्रिपाठी, प्रतीक सिंह, खुशबू, रमेश पाल, बृजेन्द्र त्रिपाठी सहित कई लोग मौजूद रहे।
- जागरूकता अभियान में विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
- संस्था की अध्यक्षा ने बच्चों को बताया कि अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस को तम्बाकू से होने वाले नुक़सान को देखते हुए साल 1987 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सदस्य देशों ने एक प्रस्ताव द्वारा 7 अप्रैल 1988 से मनाने का फ़ैसला किया था।
- इसके बाद साल हर साल की 31 मई को तम्बाकू निषेध दिवस मनाने का फ़ैसला किया गया और तभी से 31 मई को तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाने लगा।
- लेकिन संस्था इसके लिए लगातार अभियान चला रही है क्योकि नशे की जद में युवा वर्ग तेजी से आ रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें